मोक्षायतन ने सिखाया सैनिकों को योग

मोक्षायतन ने सिखाया सैनिकों को योग

मोक्षायतन योग संस्थान की तरफ से आचार्या प्रतिष्ठाजी ने भारतीय सेना की इंडियागेट बटालियन के लिए भारत योग कार्यक्रम का आयोजन किया. आचार्या प्रतिष्ठाजी ने कहा कि भारत के रियल हीरोज को योग सिखाते हुये वे काफी सम्मानित महसूस कर रही हैं. उन्होंने गुरुदेव स्वामी भारत भूषण जी का भी आभार व्यक्त किया जिनके अथक प्रयासों से ही कई वर्ष पूर्व सेना में योग की शुरुआत हुई व मोक्षायतन योग संस्थान ने नियमित रूप से योग की सेवाएं सेना को प्रदत्त की.

Post By Religion World [social]