Post Image

आध्यात्मिक गुरु चंद्रास्वामी का निधन

पी.वी. नरसिम्हा राव के अध्यात्मिक गुरु चंद्रास्वामी का मंगलवार को 2.56 मिनट पर अपोलो हॉस्पिटल में निधन हो गया. वह 66 साल के थे. चंद्रास्वामी पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे. बुधवार २४ मई को दिल्ली में उनकी अंत्येष्टि की जाएगी. चंद्रास्वामी के अंतिम दर्शन के लिए उनका पुण्य शरीर दिल्ली स्थित आश्रम में रखा गया है. दिल्ली स्थित आश्रम में किया जा सकता नरसिम्हा राव के प्रधानमंत्री बनने के बाद चंद्रास्वामी अचानक चर्चा में आए थे.
कौन थे चंद्रास्वामी
1948 में जन्‍मे चंद्रास्‍वामी का असली नाम नेमिचंद था. ये जैन समुदाय के थे. नरसिम्हा राव के अलावा चंद्रास्वामी के भक्तों में ब्रिटेन की पीएम मार्गरेट थैचर का भी नाम है. इस मामले में पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने अपनी किताब ‘वॉकिंग विद लायन्‍स-टेल्‍स फ्रॉम अ डिप्‍लोमेटिक पास्‍ट’ में लिखा है कि चंद्रास्वामी की मदद से वह 1975 में थैचर से मिले थे. इस मुलाकात में ही उन्होंने ऐलान कर दिया था कि वह अगले तीन-चार साल तक पीएम बनी रहेंगी. और उनकी यह बात सही भी साबित हुई.

Post By Religion World