Post Image

योगा एवं स्पीरिचुअल के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्यो के लिये दिया पुरस्कार

योगा एवं स्पीरिचुअल के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्यो के लिये दिया पुरस्कार

ऋषिकेश, 30 जुलाई, नई दिल्ली के प्राइड प्लाजा होटल में पाँचवा वेलनेस, योगा एण्ड स्पीरिचुअल टूरिज्म एण्ड कानक्लेव अवार्ड समारोह सम्पन्न हुआ. इस समारोह में परमार्थ निकेतन आश्रम, ऋषिकेश को योग और आध्यात्मिकता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्यों के लिये ’द वेलनेस, योगा एण्ड स्पीरिचुअल टूरिज्म अवार्ड से नवाजा गया. स्वच्छ एवं स्वस्थ टूरिज्म को बढ़ावा देने वाली संस्थाओं को पुरस्कृत किया गया.

इस कार्यक्रम का आयोजन आई.सी.एम. समूह के एम.डी. श्री अजय गुप्ता जी एवं श्री विनोद जुत्सी द्वारा किया गया जिसमें कई राष्ट्रीय एवं अतंराष्ट्रीय संस्थायें सम्मिलित हुई थी. इसके अतिरिक्त गुजरात सरकार, गोवा सरकार एवं आई.आर.सी.टी.सी. भारतीय रेलवे का सहयोग प्राप्त था.

परमार्थ के परमाध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज विदेश प्रवास पर होने के कारण, परमार्थ निकेतन का प्रतिनिधित्व सुश्री नन्दिनी त्रिपाठी जी ने किया. पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने विदेश प्रवास से भेजे अपने सन्देश में कहा, ’आध्यात्मिक पर्यटन हमारे देश की यूएसबी है. यह देश और विदेश में रहने वाले लोगो को आपस में जोड़ती है. भारत आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक धरोहर से समृद्ध देश है. उन्होने कहा कि वह दिन देखने का मेरा सपना है जिस दिन माँ गंगा निर्मल, अविरल व प्रदूषण रहित होकर प्रवाहित हो; उसके किनारों पर हरित गलियारा विकसित हो जाये; तटों पर स्थित सभी घाटों पर योग करने वालों का आगमन हो और सायंकाल को जय गंगे माता की मधुर ध्वनि से प्रत्येक तट गुंजायमान हो.’

इस कार्यक्रम में स्वामी शिवपाद जी ने आर्ट आफ लिविंग कैराली, आयुर्वेद के डा. रानू एवं माधव जी लाइफ कोच का प्रतिनिधित्व किया. परमार्थ निकेतन की प्रतिनिधि सुश्री नन्दिनी त्रिपाठी ने कहा, ’पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी एवं जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती जी ने परमार्थ निकेतन को वैश्विक पटल पर लाकर खड़ा किया है और सारी दुनिया के लोगों को इस ओर आकर्षित किया है.

इस कार्यक्रम में श्री विनोद जुत्सी पर्यटन मंत्रालय के पूर्व सचिव ( मुख्य अतिथि ) एवं श्री सुभाष गोयल, राष्ट्रीय पर्यटन सलाहकार परिषद के सदस्य, संकल्प के दौरान विशिष्ठ अतिथि थे. सुश्री नन्दिनी त्रिपाठी जी ने टूरिज्म को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिये वृक्षारोपण, खुले में शौच को रोकना, बचे हुये भोजन का सद्पयोग एवं अन्य सुझाव दिये.

——————–
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta