Post Image

श्राद्ध किसे कहते हैं? – भागवतकिंकर अनुरागकृष्ण शास्त्री

श्राद्ध किसे कहते हैं?
श्रद्धार्थ मिंद श्राद्धम्।
श्रद्धया इदं श्राद्धम्।

पितरों के उद्देश्य से विधिपूर्वक जो कर्म श्रद्धा से किया जाता है उसे श्राद्ध कहते हैं।

क्या करें?
शास्त्रों में मनुष्य के लिए देवऋण, ऋषिऋण और पितृऋण उतारना आवश्यक है। अतः पितृऋण से मुक्ति हेतु श्राद्ध करके हम मुक्ति को प्राप्त हो सकते हैं।

पितृपक्ष में श्राद्ध कब करें?
पितृपक्ष में मृत व्यक्ति की जो तिथि आये, उस तिथि पर मुख्य रूप से पार्वण श्राद्ध करने का विधान है। सोलह दिनों तक पितरों को तर्पण करें और विशेष तिथि को श्राद्ध करें (जिस दिन उनका स्वर्गवास हुआ हो)। यदि किसी को पितरों के स्वर्गवास का दिन ज्ञात न हो तो वे अमावस्या को श्राद्ध करें। इस श्राद्ध को पार्वण श्राद्ध कहते हैं।

पार्वण श्राद्ध का समय

पूर्वाह्णे दैविकं श्राद्धमपराह्णेतु पार्वणम्।
एकोदिष्टं तु मध्याह्ने प्रातर्वृद्धि- निमित्तकम्॥
अत: पार्वण श्राद्ध अपराह्ण में (अर्थात् लगभग 2pm) बजे करना चाहिए।

श्राद्ध का महत्त्व:-
महर्षि जाबालि कहते हैं-
पुत्रानायुस्तथाऽऽरोग्यमैश्वर्यमतुलं तथा।
प्राप्नोति पञ्चेमान् कृत्वा श्राद्धं कामांश्च पुष्कलान्॥
अर्थात् पितृपक्ष में श्राद्ध करने से पुत्र, आयु,आरोग्य, अतुल एैश्वर्य और अभिलाषित वस्तुओं की प्राप्ति होती है।

श्राद्ध न करने पर:-
महर्षि काण्वायिनि कहते हैं-
वृश्चिके समनुप्राप्ते पितरो दैवतै: सह।
नि:श्वस्य प्रतिगच्छन्ति शापं दत्वाबुदारुणम्॥
अर्थात् सूर्यके वृश्चिक राशि में प्रवेश करते तक यदि श्राद्ध न किया जाए तो पितर गृहस्थ को दारुण शाप देकर पितृलोक लौट जाते हैं।

पूर्वजों के अतृप्त होने के कारण होने वाले कष्ट
विवाह न होना, पति-पत्नी में अनबन, गर्भधारण न होना, मंदबुद्धि या विकलांग संतान होना, केवल कन्या ही पैदा होना, पितृदोष के कारण सन्तान में समस्या आदि।

वर्ष 2017 में पितृपक्ष श्राद्ध की तिथियाँ निम्नांकित हैं:

उपर्युक्त पितृपक्ष-संदेश निर्णय सिन्धु व धर्म सिन्धु के आधार पर वैदिक यात्रा शोध केन्द्र द्वारा शोधित है।

०५ सितम्बर (बुधवार) पूर्णिमा श्राद्ध
       (मध्याह्न १२:४० के बाद पूर्णिमा)
०६ सितम्बर (बुधवार) प्रतिपदा श्राद्ध
०७ सितम्बर (बृहस्पतिवार) द्वितीया श्राद्ध
०८ सितम्बर (शुक्रवार) तृतीया श्राद्ध
०९ सितम्बर (शनिवार) चतुर्थी श्राद्ध
१० सितम्बर (रविवार) महाभरणी, पञ्चमी श्राद्ध
११ सितम्बर (सोमवार) षष्ठी श्राद्ध
१२ सितम्बर (मंगलवार) सप्तमी श्राद्ध
१३ सितम्बर (बुधवार) अष्टमी श्राद्ध
१४ सितम्बर (बृहस्पतिवार) नवमी श्राद्ध
१५ सितम्बर (शुक्रवार) दशमी श्राद्ध
१६ सितम्बर (शनिवार) एकादशी श्राद्ध
१७ सितम्बर (रविवार) द्वादशी श्राद्ध
१८ सितम्बर (सोमवार) त्रयोदशी व चतुर्दशी श्राद्ध
१९ सितम्बर (मंगलवार) सर्वपितृ अमावस्या श्राद्धम्
२० सितम्बर (बुधवार) देवकार्ये अमावस्या मातामह श्राद्धम्
Post By Religion World