Post Image

विश्व के अनेक देशों के साधक एक साथ करेंगे चान्द्रायण साधना 

विश्व के अनेक देशों के साधक एक साथ करेंगे चान्द्रायण साधना 

हरिद्वार 26 जुलाई। अखिल विश्व गायत्री परिवार ने सन् 2018 को शक्ति साधना वर्ष घोषित किया है और इस समय देश भर में सामूहिक साधना के माध्यम से राष्ट्रोत्थान के लिए आध्यात्मिक पुरुषार्थ किया जा रहा है।
 
रचनात्मक प्रकोष्ठ के समन्वयक श्री केदार प्रसाद दुबे ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या के निर्देशन में गुरुपूर्णिमा से सावन पूर्णिमा तक सामूहिक रूप से चान्द्रायण व्रत किया जायेगा। इसका संचालन शांतिकुंज सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से करेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक अमेरिका, ऑस्ट्रलिया, न्यूजीलैण्ड के अलावा भारत के मप्र, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली आदि राज्यों के 2400 से अधिक युवाओं एवं गायत्री साधकों ने अपना पंजीयन करा चुके हैं और वे गुरु पूर्णिमा से चान्द्रायण व्रत प्रारंभ करेंगे।
 
‘आयुर्वेद में शरीर के बाह्यांतर परिष्कार के लिए कल्प चिकित्सा किया जाता है, उसी तरह अध्यात्म के क्षेत्र में चेतनात्मक कायाकल्प की चिकित्सा के रूप में चान्द्रायण साधना किया जाता है।’
 
– डॉ प्रणव पण्ड्या, प्रमुख, अखिल विश्व गायत्री परिवार
Post By Religion World