Post Image

Video: हेमकुंड साहिब के कपाट खुले, हजारों श्रद्धालु पहुंचे

सिखों के तीर्थ श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट 25 मई को दर्शनों के लिए खुल गए । हजारों की संख्या में सिख भाई बहन इस मौके पर खास हिमालय में बहुत ऊंचाई पर बने इस गुरुद्वार में पहुंचे।

पांच हजार से ज्यादा तीर्थयात्री पहले दिन श्री हेमकुण्ड पहुंचे। सोलह हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड गुरुद्वारा फूलों की घाटी के पास स्थित है।

बदरीनाथ से बीस किलोमीटर पहले गोविन्दघाट कस्बे से अलकनन्दा पार कर पुष्पावती नदी के साथ-साथ पैदल सफर करके हेमकुंड पहुंचा जाता है। ये सफर बहुत ही दुर्गम है। ठंड के दिनों में भारी हिमपात के चलते यह बन्द रहता है।

https://www.youtube.com/watch?v=zV1MEWpFKFE&feature=youtu.be
देखिए खास वीडियो – कैसे खुले हेमकुंड साहिब के कपाट

इस साल अक्टूबर तक यह तीर्थस्थल सिख तीर्थयात्रियों के लिए खुला रहेगा। यहां पहुंचने के लिए घोड़े-खच्चर और दण्डी कण्डी की व्यवस्था भी है और गोविन्दघाट से हैलिकाप्टर सेवा भी है। इस खास मौके पर खालसा सेवक जत्था 2-9 जून के बीच एक खास यात्रा हेमकुण्ड साहिब की आयोजित कर रहा है। आप इस यात्रा का हिस्सा हो सकते हैं। सारी जानकारी नीचे फोटो में है।

Post By Religion World