Post Image

इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देहरादून में होंगे PM मोदी, 60 हजार लोगों का देंगे साथ

इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देहरादून में होंगे PM मोदी, 60 हजार लोगों का देंगे साथ

नयी दिल्ली, 2 जून;  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी यहां करीब 60,000 लोगों के साथ योग करेंगे.

इस वर्ष यह चौथा योग दिवस है. इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग शहरों में जाकर योग दिवस मनाया था. पीएम मोदी ने पहला योग दिवस दिल्ली में, दूसरा योग दिवस चंडीगढ़ में, तीसरा योग दिवस लखनऊ में मनाया था.

यह भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा लेने वालों की संख्या की जानकारी देगा ISRO

इन सभी आयोजनों में भी प्रधानमंत्री के साथ 50,000 से अधिक लोगों ने योग किया था. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा.

आपको बताते चलें प्रधानमंत्री मोदी ने 27 सितंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान देने की बात रखी. इसके बाद 11 दिसंबर 2014 को यूएन में 177 सदस्य देशों ने 21 जून को इस दिवस के रूप में अपनी सहमति जता दी. मोदी के इस प्रस्ताव को महज 90 दिनों के अंदर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया, जो यूएन में किसी दिवस प्रस्ताव के लिए सबसे कम समय का रिकॉर्ड है.

Post By Shweta