Post Image

स्वामी दीपांकर ने ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए चलाया अनोखा अभियान

स्वामी दीपांकर ने ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए चलाया अनोखा अभियान

नॉएडा, 30 अगस्त;  दिल्ली एनसीआर में बढ़ता प्रदूषण किसी से छिपा नहीं है. शहर में ध्वनि प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इस बढ़  रहे ध्वनि प्रदूषण से होने वाले नुकसान और इससे बचाव की जानकारी को देने के लिए एक अनोखा अभियान चलाया गया.

इसके लिए मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस और योग गुरु स्वामी दीपांकर महाराज ने जीआईपी मॉल के बाहर वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर ध्वनि प्रदूषण न फैलाने के लिए जागरूक किया. उन्होंने वाहन चालकों से अनुरोध किया कि वह कम ध्वनि वाले हॉर्न का उपयोग करें.साथ ही जरूरत पड़ने पर ही हॉर्न बजाएं.

ट्रैफिक इंस्पेक्टर लायक सिंह ने बताया कि तेज हॉर्न बचाने पर पिछले एक हफ्ते में करीबन 60 वाहन चालकों के चालान काटे जा चुके हैं. ध्वनि प्रदूषण से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। किसी भी नागरिक को ध्वनि प्रदूषण से शारीरिक समस्या न हो इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया है.

————————-

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta