Post Image

जैन समाज के श्रावक-श्राविकाओं की स्पेशल ट्रेन 29 को सम्मेद शिखर जाएगी

जैन समाज के श्रावक-श्राविकाओं की स्पेशल ट्रेन 29 को सम्मेद शिखर जाएगी

उदयपुर; 19 सितम्बर;  सकलजैन समाज के लगभग 1000 श्रावक-श्राविकाएं 29 सितंबर को स्पेशल ट्रेन से जैन धर्म के 24 में से 20 तीर्थंकरों की साधना और निर्वाण स्थली सम्मेद शिखर की यात्रा पर उदयपुर से रवाना होंगे.

यह भी पढ़ें-जैन धर्म की मिसाल : मां की ममता और बच्ची की परवरिश को धर्म इच्छा से बड़ा माना

महावीर युवा मंच संस्थान संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि यात्री पहली बार ट्रेन से कोलकाता भी जाएंगे, जहां वे तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण के दर्शन करेंगे. यात्रियों की यह स्पेशल ट्रेन दोपहर दो बजे सिटी रेलवे स्टेशन से विधि-विधान के साथ रवाना होगी.

यह भी पढ़ें-जैन संत ने क्या कहा मुस्लिम काउंसिल ट्रस्ट के मंच से….एक शाम सर्वधर्म और विश्व शांति के नाम..

ट्रेन उदयपुर-आगरा-मथुरा- होते हुए 1 अक्टूबर की रात सम्मेद शिखर पहुंचेगी . 3 अक्टूबर तक शिखरजी पर 20 तीर्थंकरों के दर्शन, आराधना आदि करेंगे. रोज दिगंबर संत मुनि प्रतीक सागर के प्रवचन भी सुनेंगे. यात्री इसी रात कोलकाता के लिए रवाना होंगे.

—————————-

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta