Post Image

कैसा होगा साल 2019 : वृश्चिक राशि का वार्षिक राशिफल : Scorpio HOROSCOPE 2019

कैसा होगा साल 2019 : वृश्चिक राशि का वार्षिक राशिफल : Scorpio HOROSCOPE 2019

नव वर्ष 2019 को लेकर आपके मन में कई सवाल उठ रहे होंगे। अपने जीवन को लेकर मन में प्रश्न उठना भी जायज है। साल 2019 आपके लिए कैसा रहेगा तुला राशि  ? इस वर्ष क्या है आपके लिए विशेष ? या फिर वर्ष 2019 में किन-किन चुनौतियों से होगा आपका सामना ? यदि इस तरह के सवाल आपके दिमाग में है तो रिलीजन वर्ल्ड लेकर आया है अपके लिए साल 2019 का खास राशिफल। उज्जैन के ज्योतिर्विद पण्डित दयानन्द शास्त्री द्वारा हमारे पाठकोंके लिए विशेष रूप से लिखा गया “राशिफल 2019” आपके इन सवालों का देगा जवाब।

ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियां बताई गई हैं। सभी राशियों के लिए अलग-अलग नाम अक्षर निर्धारित किए गए हैं। कुंडली के अनुसार यदि किसी व्यक्ति का नाम रखा गया है तो उसके नाम का पहला अक्षर जैसा होता है वैसी ही उसकी राशि मानी जाती है। इन्हीं राशियों पर सभी का भूत-भविष्य और वर्तमान निर्भर करता है। ज्योतिर्विद पण्डित दयानन्द शास्त्री के अनुसार इन राशियों का स्वरूप अलग-अलग होता है। व्यक्ति की राशि के आधार पर ही उसके स्वभाव का आंकलन किया जाता है।

वृश्चिक: इसका रूप बिच्छू के समान रहता है। वृश्चिक राशि के अक्षर इस प्रकार हैं – तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू।

साल 2019 आपके जीवन में नई सुबह लेकर आएगा। इस वर्ष जीवनसाथी और बच्चों के साथ आपके रिश्ते मधुर रहेंगे। कार्यक्षेत्र में बॉस के साथ भी संबंधों में घनिष्ठता आएगी। परिवार के साथ आप किसी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं। हालांकि मकर संक्रांति के बाद आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी। इस अवधि में आप विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं। आप में से कुछ जातक इस वर्ष अपने प्रेम के रिश्ते को विवाह के रिश्ते में बदल सकते हैं। साल के मध्य में छात्रों को पढ़ाई में बहुत ही अच्छे परिणाम मिलेंगे। हालांकि अपनी सेहत का ख़्याल करते रहें। आपके ऊपर कार्य का दबाव रह सकता है। आपको इस समय मल्टी टास्कर की भूमिका अदा करनी होगी। साल की अंतिम तिमाही का समय आपके लिए बहुत ही शुभ रहेगा। इस समय आप अपने जीवन को लेकर संतुष्ट दिखाई देंगे। इसके अलावा आपको आर्थिक मुनाफ़ा, घर-परिवार में सुख-शांति का सुखद अनुभव होगा। कुल मिलाकर यह साल आपके लिए बहुत ही बढ़िया बीतेगा।

राशिफल 2019 के अनुसार वृश्चिक राशि वालों के लिए आगामी वर्ष प्रगति कारक रहेगा। करियर में नए अवसर मिलने से उन्नति होगी। वहीं आर्थिक मामलों के लिए भी यह साल अच्छा रहने वाला है।

फलादेश 2019 इंगित करता है कि वृश्चिक राशि वालों का करियर इस साल चमकेगा। नौकरी पेशा और बिजनेस करने वाले जातकों को सुनहरे अवसर मिलेंगे। इस दौरान नई नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते हैं, साथ ही जॉब के लिए विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है। अगस्त और सितंबर का महीना करियर से जुड़े मामलों के लिए बहुत ही भाग्यशाली होने की संभावना है।  साल 2019 वृश्चिक राशि के जातकों का आर्थिक जीवन सामान्य रहने की उम्मीद है। इस वर्ष धन संबंधी मामलों में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। वहीं आय की तुलना में खर्च अधिक होने से आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है इसलिए धन से जुड़े मामलों में संतुलन बनाकर चलने की जरुरत होगी।  इस वर्ष छात्रों को पढ़ाई में अच्छे परिणाम मिलेंगे। पढ़ाई में सफलता पाने के लिए आप जीतोड़ मेहनत करेंगे और आपको मेहनत अच्छा फल भी प्राप्त होगा। अगर आप लैंग्वेज़ कोर्स कर रहे हैं तो इसमें आपको अच्छे अवसर मिल सकते हैं। टूरिज्म और मैनेजमेंट के क्षेत्र में छात्रों के लिए ढेरों संभावनाएं रहेंगी।  यदि अविवाहित हैं तो लव मैरिज के योग बनेंगे। आप लव पार्टनर के साथ कीमती समय व्यतीत कर सकते हैं। आपकी फैमिली लाइफ़ की चर्चा करें तो इस वर्ष आप अपने परिवार की ज़िम्मेदारियों को निभाएंगे। परिवार के लोगों को आपसे ढ़ेर सारी उम्मीदें होंगी। उनके विश्वास को न तोड़ें और ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे समाज में परिजनों की बदनामी हो।

राशिफल 2019 के अनुसार करियर

भविष्यफल 2019 के अनुसार, इस वर्ष आपके करियर में उन्नति संभव है। नौकरी, व्यापार के लिए परिस्थितियाँ आपके अनुकूल नज़र आ रही हैं। इस समय आप अपने करियर को गति देने के लिए जमकर मेहनत करेंगे। आपके सामने आगे बढ़ने के कई सुनहरे अवसर आएंगे। अच्छे काम के चलते किसी अच्छी और प्रतिष्ठित संस्थान से नौकरी का अवसर प्राप्त हो सकता है। करियर को लेकर विदेश जाने की भी संभावनाएं हैं। यदि आपने इन अवसरों को समय रहते हुए भुना लिया तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी। इस वर्ष अप्रैल व मई में आपको करियर में किसी प्रकार की उपलब्धि हासिल हो सकती है। इस समय नौकरी में प्रमोशन के योग हैं अथवा आपकी आय में वृद्धि संभव है। अगस्त, सितंबर में आपको करियर के क्षेत्र में अच्छे फल प्राप्त होंगे। इस समय सीनियर्स का आपको पूरी तरह से सपोर्ट मिलेगा। आपके कार्यों, विचारों को सराहा जाएगा। इस समय आप मदद के लिए अपने सहकर्मियों पर निर्भर न रहें तो बेहतर है, क्योंकि इस समय वे आपकी कामयाबी से चिढ़ सकते हैं अथवा वे आपके अच्छे कार्यों का श्रेय खुद ले सकते हैं, लिहाज़ा सावधान रहें। साल के शुरु माह में आपका नौकरी में ट्रांसफर हो सकता है। हालाँकि आपको कुछ बातों का ध्यान भी रखना होगा। जैसे- ऑफिस अथवा कॉर्यक्षेत्र में फालतू के विवादों में न पड़ें और पूरी ईमानदारी के साथ अपने काम में ध्यान दें। सीनियर्स के दिशा-निर्देशों का पालन करें और समय पर कार्य पूरा करें।

राशिफल 2019 के अनुसार आर्थिक जीवन

वैदिक राशिफल 2019 के अनुसार यह वर्ष आपके आर्थिक जीवन के लिए मिलाजुला रह सकता है। फानैंशियल कंडीशन्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। आपके ख़र्चे और आमदनी में अंतर देखने को मिलेगा। अर्थात इस वर्ष आपके ख़र्चे बढेंगे परंतु आदमनी स्थिर रह सकती है। ऐसे में आपको अपने ख़र्चों पर लगाम लगाना होगा, ताकि आय और व्यय में तालमेल बना रहे। आप मनोरंजन, लग्जरी आइटम्स को ख़रीदने में अपना पैसा ख़र्च करेंगे। ज्योतिर्विद पण्डित दयानन्द शास्त्री के अनुसार मार्च और अप्रैल में आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। इस समय आप धन को जोड़ने में सफल रहेंगे और सितंबर माह में आपको अचानक धन लाभ भी हो सकता है। यदि किसी कोर्ट-कचहरी में धन-संपत्ति का मामला चल रहा है तो उसका फ़ैसला आपके हक़ में आ सकता है। इस समय आपके पास धन आएगा, हालांकि धन का प्रयोग कैसे करना है? इस बात पर आपको ग़ौर करना होगा। धन के लालच में ऐसा कोई भी कार्य न करें जो कि पूर्ण रूप से अवैध अथवा अनैतिक हो। इस वर्ष आपको अपनी ज़रुरतों को पूरा करने के लिए आर्थिक संकट से गुजरना पड़ सकता है। ऐसे में आप किसी शख़्स से पैसे उधार ले सकते हैं। विलासपूर्ण वस्तुओं में होने वाले ख़र्चों को कम करें और पैसों की बचत पर ध्यान दें। संपत्ति को लेकर विवाद होने की संभावना है।

राशिफल 2019 के अनुसार शिक्षा 

राशिफल 2019 के अनुसार, वृश्चिक राशि के छात्रों के लिए यह वर्ष बहुत ही उत्तम रह सकता है। इस वर्ष पढ़ाई में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। पढ़ाई में सफलता पाने के लिए आप जीतोड़ मेहनत करेंगे और आपको मेहनत अच्छा फल भी प्राप्त होगा। आपके गुरुजन भी आपकी मेहनत से प्रसन्न रहेंगे और पढ़ाई के लिए वे आपकी मदद को हर संभव तैयार भी रहेंगे। पढ़ाई के लिए परिस्थितियां आपके अनकूल होंगी। फरवरी और मार्च पढ़ाई का समय पढ़ाई के उत्तम रहेगा। इस समय आप यदि कोई प्रतियोगी परीक्षा देते हैं तो उसमें आपको सफलता मिलेगी। अपनी पढ़ाई में आपको यदि और भी अच्छे रिजल्ट्स चाहिए तो आपको अपनी मेहनत को और भी बढ़ाना होगा। यदि आप बोर्ड के विद्यार्थी हैं तो परीक्षा के परिणाम आपके अनुकूल होंगे। पढ़ाई के साथ-साथ आप अपनी प्रतिभा को समय दें। खाली समय में अपनी रुचि के अनुसार कोर्स अथवा डिप्लोमा किया जा सकता है। यदि आप कोई लैंग्वेज़ कोर्स कर रहे हैं तो इसमें आपके लिए अच्छे अवसर हो सकते हैं। टूरिज्म और मैनेजमेंट के क्षेत्र में छात्रों के लिए ढेरों संभावनाएं रहेंगी। मेहनत से जी न चुराएँ। यदि आप मेडिकल अथवा आईआईटी एंट्रेंस की तैयारी कर रहे हैं तो आपको अपने लक्ष्य पर फोकस रहना होगा। मन को एकाग्र बनाएं। यदि में किसी प्रकार का विकार है तो उसे दूर करें।

राशिफल 2019 के अनुसार पारिवारिक जीवन

साल 2019 आपके पारिवारिक जीवन के लिए शुभ रहेगा। इस साल आपके परिजन सुख पूर्वक अपना जीवन व्यतीत करेंगे। पैतृक संपत्ति में बढ़ोत्तरी होगी। घर में सुख-शांति और वैभव का आगमन होगा। घर के सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और सबके बीच सामंजस्यपूर्ण व्यवहार देखने को मिलेगा। इस दौरान आप कोई नया घर अथवा वाहन ख़रीद सकते हैं। परिजनों की सेहत में गिरावट होगी परंतु उन्हें जल्द ही स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। भाई-बहनों को किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में उनकी मदद करें। उनके द्वारा भी आपको मदद मिलेगी। इस समय आप अपने परिवार की ज़िम्मेदारियों को समझेंगे और उनको पूरा करने में भी सक्षम होंगे। परिवार के लोगों को आपसे ढ़ेर सारी उम्मीदें होंगी। उनकी उम्मीदों पर ख़रा उतरें और ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे समाज में उनका सिर शर्म के कारण झुके। ज्योतिर्विद पण्डित दयानन्द शास्त्री के अनुसार इस वर्ष आपकी संतान करियर में तरक्की करेगी। संतान के द्वारा आपको ख़ुशियाँ मिलेंगी। कुल मिलाकर देखाई जाए तो यह वर्ष आपके घरेलू जीवन के लिए उत्तम है। घर में कोई पवित्र कार्य जैसे शादी-विवाह, पाठ-पूजा आदि होने की संभावना है। परिवार में किसी नए सदस्य का भी आगमन हो सकता है। घर में बड़े बुजर्गों का सम्मान करें और अच्छे कामों में उनका आशीर्वाद लें।

राशिफल 2019 के अनुसार विवाह एवं संतान 

 

फलादेश 2019 के अनुसार इस वर्ष आपका वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा। हालांकि छोटी-मोटी बातों को लेकर जीवनसाथी से तकरार भी देखने को मिलेगी। परंतु आप दोनों के बीच प्रेम भाव भी बढ़ेगा। इस समय आप एक-दूसरे के सम्पूरक होंगे। दोनों के बीच किसी प्रकार की ग़लतफ़हमी हो सकती है। ऐसी स्थिति में उस ग़लतफ़हमी को तुरंत दूर करें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कमी भी आ सकती है। इसको लेकर आप तनावग्रस्त भी रह सकते हैं। तनाव लेने की बजाय जीवनसाथी के सेहत की देखभाल करें और उन्हें अपना भावनात्मक सपोर्ट दें। संतान के द्वारा आपको मान सम्मान प्राप्त होगा। उनके प्रति आपका मोह बढ़ेगा। ज्योतिर्विद पण्डित दयानन्द शास्त्री के अनुसार आप अपनी संतान के साथ कीमती समय गुजारेंगे और वे अपने कार्यक्षेत्र में तरक्की करेंगे। संतान पढ़ाई के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेगी। इस हेतु उनके विदेश जाने की संभावना है। आप अपने काम के साथ-साथ परिवार को समय देंगे, लेकिन कभी-कभार ऐसा भी संभव है कि आप काम में व्यस्त रहने के कारण वैवाहिक जीवन को कम समय दे पाएंगे। काम के सिलसिले में घर से दूर भी रहना पड़ सकता है। यदि आपको अपना वैवाहिक जीवन मधुर बनाना है तो आपको कुछ बातों को अमल करना होगा। जैसे- साथी के साथ बहसबाज़ी न करें और उनकी भावनाओं को समझें और उनकी ज़रुरतों को पूरा करें। यदि किसी प्रकार का विवाद है तो उसे बातचीत के माध्यम से सुलझाएं। लाइफ पार्टनर पर शक न करें, बल्कि उन पर भरोसा रखें।

राशिफल 2019 के अनुसार प्रेम जीवन

राशिफल 2019 के अनुसार प्रेम प्रसंग के लिए यह साल अच्छा रहेगा। इस वर्ष आपको लव पार्टनर के साथ रोमांस करने का भरपूर मौक़ा मिलेगा और आपके रिश्ते में मजबूती आएगी। ज्योतिर्विद पण्डित दयानन्द शास्त्री के अनुसार यदि आप अविवाहित हैं तो प्रेम विवाह के योग बनेंगे। प्रियतम से आप अपने दिल की बात साझा करेंगे। दोनोंं के बीच तालमेल देखने को मिलेगा। उनके साथ किसी सुहावने सफर में जाया जा सकता है, आप पार्टनर को लॉन्ग ड्राइव पर भी ले जा सकते हैं। साथी के साथ घूमना फिरना होगा। मनोरंजन के लिए उनके साथ सिनेमा देखने जा सकते हैं और लंच व डिनर भी आप साथ करेंगे। फ़रवरी में दोनों के बीच कोई तोहफ़ों का आदान-प्रदान होगा। वहीं अप्रैल और मई में आपको बहुत ही बढ़िया परिणाम मिलेंगे। परंतु जनवरी और फ़रवरी माह का समय प्रेम संबंधों के लिए ठीक नहीं है। इस दौरान कोई ग़लतफ़हमी आप दोनोें के रिश्ते को बिगाड़ सकती है। इस समय साथी पर किसी तरह का दबाव न बनाएं और न ही उन पर बेवजह का शक करें। इस समय आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर छोटी-मोटी बहस हो सकती है, परंतु यदि बात बढ़ाएंगे, फिर परिणाम ठीक नहीं होंगे। यदि इस समय आप दोनों के बीच किसी तरह का विवाद है तो उसे सुलझाने की कोशिश करें। यदि नई रिलेशनशिप है तो उसमें कोई भी जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें।

राशिफल 2019 के अनुसार स्वास्थ्य

राशिफल 2019 के अनुसार इस वर्ष आपको अपनी सेहत का ज़्यादा ख़्याल रखना होगा। स्वास्थ्य को लेकर बरती गई लापरवाही आपको महँगी पड़ सकती है। फिटनेस को लेकर समस्या न आए इसके लिए आपको शारीरिक व्यायाम करने की आवश्यकता है। जैसे- दिनचर्या में योग, एक्सरसाइज़, ध्यान, रनिंग, मॉर्निंग वॉक, जिम को जोड़ें। आलस का त्याग करें। इसके अलावा रात को समय पर सोएं और प्रातः सूर्योदय से पहले उठें। साथ ही अपने खान-पान पर भी विशेेष ध्यान दें। ध्यान रखें, आपका स्वास्थ्य ही आपका धन है। ज्योतिर्विद पण्डित दयानन्द शास्त्री के अनुसार साल के प्रारंभ में आपको अपनी सेहत पर ज़्यादा ध्यान देना होगा। 

भविष्यफल 2019 के अनुसार फरवरी और मार्च का महीना आपकी सेहत के लिए ठीक नहीं है। इस समय आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है। इसके बाद अप्रैल में आपकी सेहत में सुधार होगा और आपको स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। परंतु इसके बाद मई और जून में आपको कोई शारीरिक पीड़ा हो सकती है। अक्टूबर और नवंबर माह में भी आपकी सेहत नाजुक रह सकती है। इस समय आपको ख़ाँसी-जुकाम, बुखार, सूजन आदि की समस्या रह सकती है। इस समय आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर हो सकती है। ऐसा होने पर डॉक्टर से संपर्क करें और अपने स्वास्थ्य का उपचार कराएं।

गणना – ज्योतिर्विद पण्डित दयानन्द शास्त्री, उज्जैन

Post By Religion World