Post Image

संस्कार टीवी का 19वां गौरवशाली वर्ष

संस्कार टीवी का 19वां गौरवशाली वर्ष

संस्कार इन्फो टीवी प्रा. लिमिटेड एक भारतीय टेलीविजन कंपनी है जो भारतीय दर्शनधर्मयोगआयुर्वेदआध्यात्मिक एकजुटता और संस्कृति पर ऑडियो विजुअल कन्टेन्ट का निरंतर प्रसारण करती है। अगस्त 2018 में इस कंपनी ने अपना 19वां स्थापना दिवस मनाया। वर्तमान में संस्कार इन्फो टीवी प्रा. लिमिटेड के अंतर्गत दो आध्यात्मिक चैनल चल रहे हैं – संस्कार टीवी और सत्संग टीवी।

आज भारतीय बाजार में संस्कार और सत्संग टीवी को देखने वाले दर्शकों की संख्या अच्छी खासी है, न केवल भारत में बल्कि पिछले कुछ वर्षों में संस्कार ने विदेशों में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने के लिए गंभीरता से प्रयास किए जिसके परिणाम स्वरूप अमेरिका और ब्रिटेन में भी संस्कार चैनल ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली।

संस्कार इन्फो टीवी प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ मनोज त्यागी के मुताबिक “हमारा लक्ष्य दुनिया के कोने-कोने में रह रहे भारतीयों को प्राचीन भारतीय ज्ञान, धर्म और संस्कृति से जोड़े रखना है। हम हमेशा बदलते समय और अपने दर्शकों की जरूरत के साथ तालमेल बनाए रखने की कोशिश करते हैं और इसी के तहत हमने अपने कार्यक्रमों और चैनलों का समय-समय पर कायाकल्प किया है। मुझे आशा है कि निकट भविष्य में हम नए और रोचक कार्यक्रमों के माध्यम से युवा दर्शकों को भी अपने साथ जोड़ने में सक्षम होंगे।” संस्कार टीवी और सत्संग टीवी भारत के सभी प्रमुख केबल नेटवर्क, डी.टी.एच. प्लेटफॉर्म और डिजिटल प्लेटफार्मो पर उपलब्ध है। यूनाइटेड किंगडम में संस्कार टीवी स्काई पर #778 पर और अमेरिका में डिश यू.एस.ए. पर #760 पर उपलब्ध है।

Post By Religion World