Post Image

रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बर्फीली झील में डुबकी लगाकर निभाई इसाई परम्परा

रुसी राष्ट्रपति ने बर्फीली झील में डुबकी लगाकर निभाई इसाई परम्परा

मॉस्को, 20 जनवरी; रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को बर्फीली झील के पानी में डुबकी लगाई. उन्होंने ईसा मसीह के जन्मोत्सव से जुड़ी एक ईसाई परंपरा के मौके पर ऐसा किया.

रूस के सरकारी टेलीविजन ने दिखाया कि पुतिन जमी हुई सेलिगर झील के बर्फ पर चल रहे थे. वह भेड़ की खाल से निर्मित कोट और जूते पहने हुए थे. कोट और जूते उतारकर वह बर्फ में बने एक गड्ढे में लकड़ी से बनी सीढ़ियों के सहारे उतरे और अत्यंत ठंडे पानी में डुबकी लगाई. उस समय वहां की हवा का तापमान -6 डिग्री सेल्सियस था.

यह भी पढ़ें-The 50 countries where it’s most dangerous to follow Jesus : Open Doors WWL

सेलिगर झील राजधानी मॉस्को से लगभग 402 किलोमीटर उत्तर में है. ईसा मसीह के जन्मोत्सव (एपिफनी) पर परंपरागत ईसाई धर्मावलंबी नदियों और झीलों में डुबकी लगाते हैं. वे जोर्डन में हुए ईसा मसीह के बपतिस्मा की याद में ऐसा करते हैं. बपतिस्मा नामकरण-संस्कार और स्नान का रिवाज है.

==========================================================================

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com– या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta