Post Image

ऋषिकेश का लक्षमण झूला बंद, आवाजाही पर लगी रोक

ऋषिकेश का लक्षमण झूला बंद, आवाजाही पर लगी रोक

ऋषिकेश की पहचान लक्षमण झूला पर अब लोग आ जा नहीं सकेंगे। पीडब्ल्यूडी ने इसे बंद करने का फैसला लिया है। ऐसा फैसला इसकी हालत को देखकर लिया गया है। पीडब्ल्यूडी ने बाकायदा इसकी सूचना एक लिखित पत्र के जरिए उत्तराखंड सरकार को दी है।

पीडब्ल्यूडी के इस पत्र में कहा गया है कि “वर्ष 1923 में निर्मित लक्षमण झूले में वर्तमान में तत्समय के सापेक्ष अप्रत्याशित यातायात वृद्धि के कारण सेतु काफी जीर्ण शीर्ण अवस्था में है एवं सेतु के टावर Distressed होने के कारण एक ओर को झुके हुए प्रतीत हो रहे हैं। याातायात घनत्व और अधिक होने के कारण भविष्य में सेतु के क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। जिसके फलस्वरूप जनहानि की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।”

लक्षमण झूले पुल का निर्माण 1930 में हुआ था। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक क्षमता से ज्यादा लोग पुल का इस्तेमाल कर रहे थे. पुल को जोड़ने में इस्तेमाल हुए कई उपकरण बहुत पुराने हैं और खराब हो रहे हैं. विशेषज्ञों के सुझाव के बाद अब स्थानीय प्रशासन ने लक्ष्मण झूला पुल को बंद करने का फैसला किया है।

Post By Religion World