Post Image

परमार्थ निकेतन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प

ऋषिकेश, 27 जनवरी। परमार्थ निकेतन प्रांगण और परमार्थ विद्या मन्दिर, प्रकाश भारती विद्यालय में भारत की शान तिरंगा फहराकर एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प लिया गया।
परमार्थ निकेतन द्वारा संचालित, प्रकाश भारती विद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एम्स, ऋषिकेश की डाॅक्टर शिवानी एवं डाॅक्टर पीयूष वर्मा मुख्य अतिथि थे। डाॅ शिवानी ने ध्वजारोहण कर विद्यालय के छात्रों को बड़े सपने देखने और उन सपनों की ओर बढ़ने का संदेश दिया।


परमार्थ निकेतन आश्रम में ऋषिकुमारों और प्रकाश भारती स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। बच्चे अत्यंत उत्सुकता और कौतूहल के साथ तिरंगा लहराते हुये ’’भारत माता की जय’’ के नारे लगाते हुये देश भक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे थे।


स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने विदेश से भेजे अपने संदेश में कहा कि “भारत एक मजबूत लोकतन्त्रिक राष्ट्र है इसे और मजबूत बनाने के लिये हर भारतवासी के दिल में देश भक्ति का दीप जलाना होगा। भारत, देश सभी संस्कृतियों, वर्गो, वर्णो, भाषाओं, वेशभूषाओं एवं परम्पराओं का सुन्दर गुलदस्ता है इसमें सबके साथ और सबके विकास की खुशबू सदैव बनी रहे। हम सभी मिलकर देश की एकता, अखण्डता, समरसता और सद्भाव के लिये काम करते रहे ताकि इस देश की अस्मिता, एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनी रहे। स्वामी जी ने कहा कि ’’भारत, एक भूमि का टुकडा नहीं है बल्कि भारत, तो एक जीता जागता राष्ट्र है और इस राष्ट्र को जाग्रत बनायें रखने के लिये ऊर्जावान, जाग्रत और कर्मठ युवाओं की नितांत आवश्यकता है।


प्रकाश भारती, परमार्थ विद्या मन्दिर के बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति के पश्चात श्रीमती वन्दना शर्मा जी ने सभी छात्रों को एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प कराया। इस अवसर पर परमार्थ परिवार के सदस्य स्वामी सेवानन्द जी, शालिनी, रामचरण, राकेश रोशन, मुकेश, उदय, मधुलिका, प्रकाश भारती विद्यालय के शिक्षिकायें और अनेक विदेशी श्रद्धालु उपस्थित थे।

Post By Shweta