Post Image

दिल्ली में NoToNoise Campaign शुरू : स्वामी दीपाकंर और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का साझा आंदोलन

दिल्ली में NoToNoise Campaign शुरू : स्वामी दीपाकंर और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का साझा आंदोलन

दिल्ली के ट्रैफिक लाइट्स पर शनिवार को अलग ही नजारा दिखा। कार, बाइक, बस, ऑटो चला रहे लोगों के हाथ में गुलाब का फूल था और कुछ के लिए खास सम्मान का इंतजाम भी था। आध्यात्मिक गुरु स्वामी दीपांकर ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर ध्वनि प्रदूषण के अपने अभियान “नो टू न्वाएज” को दिल्ली में शुरू किया है। 6-8 अक्टूबर तक दिल्ली के कई चौराहों पर ध्वनि प्रदूषण के लिए जागरूकता के लिए गुलाब के फूल बांटकर स्वामी दीपांकर और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस लोगों को शोर न करने की अपील करेंगे।

आज दोपहर में इंडिया गेट और प्रगति मैदान के आसपास के ट्रैफिक लाइट्स पर लोगों को लालबत्ती के दौरान अनुरोध करके गुलाब के फूल बांटे गए। स्वामी दीपांकर ने हाथ जोड़कर सबसे अनुरोध किया कि वे गाड़ी चलाते समय कम से कम हॉर्न बजाएं और समाज की हर गतिविधि में शांति का ध्यान रखें। इस मौके पर जिन्होंने हार्न न बजाने की सौगंध ली, उन्हें चैंपियन ऑफ नो टू न्वाएज के सम्मान से नवाजा गया।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से ज्वाइंस सीपी आलोक कुमार ने भी सड़क और समाज में शोर कम करने के इस अभियान में हिस्सा लिया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के कई स्टाफ चौराहों पर लोगों को रोक-रोक स्वामी दीपाकंर के साथ गुला बांटते देखे गए। इस अभियान में जाने माने कलाकार कैसर एन के जानी भी शामिल हुए।

Background

शोर के ख़िलाफ़ एक जंग में लगे हैं स्वामी दीपांकर; जिनके No To Noise Campaign ने पिछले सालों में लाखों लोगों को ध्वनि प्रदूषण के दुष्प्रभाव और नुक़सान के बारे में जानकारी दी है।

दिल्ली के खास चौराहों पर दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस के आला अधिकारियों और ड्यूटी पर तैनात ट्रैफ़िक पुलिसवालों के संग दीपांकर ध्यान फ़ाउंडेशन के संस्थापक स्वामी दिपांकर ‪6-8 अक्टूबर को हर भीड़ वाले चौराहे पर गुलाब बाँटते नज़र आएँगे। वे लोगों को ट्रैफ़िक लाइट पर ध्वनि प्रदूषण के ख़तरे बताएँगे और दिन भर हॉर्न न बजाने की बात मानने वालों को Champions of NoToNoise का सम्मान भी देंगे। ‪6 अक्टूबर को ये आयोजन इन ट्रैफ़िक लाइट्स पर : इंडिया गेट और प्रगति मैदान टी पॉइंट दोपहर 12-2; 7 अक्टूबर को ये आयोजन इन ट्रैफ़िक लाइट्स पर : ITO और कनाट प्लेस दोपहर 12-2 होगा। इसमें दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Noida और Ghaziabad में एक सफल अभियान के बाद अब Delhi Traffic Police के साथ मिलकर स्वामी दिपांकर ध्वनि प्रदूषण के विरुद्ध अपनाNoToNoise Campaign दिल्ली में चलाऐंगे।

इस अभियान का मुख्य बिंदु दिल्ली के लोगों को ध्वनि प्रदूषण के प्रभावों से अवगत कराना होगा।जागरूक करने हेतु लोगों को 5000 गुलाब के फूल और सहयोग करने वालों को Champion of NoToNoise के रूप में सम्मानित करेंगे!

Post By Religion World