Post Image

कोई भी धर्म आतंकवाद नहीं सिखाता: वेंकैया नायडू, उपराष्ट्रपति

कोई भी धर्म आतंकवाद नहीं सिखाता: वेंकैया नायडू, उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली, 31 अगस्त;  उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि आतंकवाद का कोई जात या धर्म नहीं होता और यह समाज तथा मानवता के लिए खतरा है.

यह भी पढ़ें – सलीम के जज्बे को सलाम

उन्होंने कश्मीर घाटी में धर्म का उपयोग उकसाने तथा तथा आतंकवाद के लिए करने को लेकर परोक्ष रूप से पाकिस्तान के प्रयासों को संदर्भित किया और कहा कि कोई धर्म आंतकवाद नहीं सिखाता है नहीं उसका प्रचार करता है या नहीं उसका समर्थन करता है. एक आतंकवादी मानव नहीं होता है.

धर्म तथा आतंकवाद को मिलाना नहीं चाहिए लेकिन कुछ बाहरी तत्व ऐसा कर रहे हैं. हमें ऐसे प्रयासों से सावधान रहना चाहिए. नायडू ने इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर द्वारा आयोजित डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के दूसरे स्मृति व्याख्यान में बोलते हुए कहा कि जातिवाद के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. यह काफी तेजी से अपनी प्रासंगिकता खो रहा है.

यह भी पढ़ें – 1100 मुसलमान बच्चों को पढ़ाने वाले कश्मीरी पंडित की दास्तान

उन्होंने कहा कि मैं अब कोई राजनीतिज्ञ नहीं हूं और मैं किसी पार्टी से संबंधित नहीं हूं. एक राजनेता को उसके आचरण, चरित्र,योग्यता तथा क्षमता के आधार पर चुनना चाहिए जाति के आधार पर नहीं.

उन्होंने कहा कि जाति, लिंग, समुदाय, भाषा और धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए. उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे लोग जितनी भाषा सिख सकते हैं उतना सीखें,  लेकिन वह पहली प्राथमिकता अपनी मातृ भाषा को दें चाहे वह उर्दू, हिंदी, तेलगु, तमिल या बंगाली हो.उन्होंने कहा कि सभी भाषाएं सुंदर हैं और वह लोगों को जोड़ती हैं.

————————-

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta