Post Image

अमरनाथ श्राइन बोर्ड को NGT ने लगाई कड़ी फटकार

अमरनाथ श्राइन बोर्ड को NGT ने लगाई कड़ी फटकार

नई दिल्ली,16 नवम्बर; नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (NGT) ने दक्षिण कश्मीर के हिमालय में स्थित पवित्र गुफा तक जाने वाले तीर्थयात्रियों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं कराने पर अमरनाथ श्राइन बोर्ड को फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट के 2012 में दिए निर्देशों को लागू नहीं करने पर नाराजगी जताते हुए एनजीटी ने दिसंबर के पहले हफ्ते में जवाब मांगा है.

एनजीटी ने बुधवार को सुनवाई के दौरान श्राइन बोर्ड से पूछा कि इन सालों में आपने इस बारे में क्या कदम उठाए? आपने मंदिर के नजदीक दुकानें खोलने की इजाजत दे रखी है. टॉइलेट की कोई उचित सुविधा नहीं है. क्या आप जानते हैं कि महिलाओं के लिए यह कितनी परेशानी की बात है? आपने तीर्थयात्रियों को उचित बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध क्यों नहीं कराईं? आप तीर्थयात्रियों के बजाए व्यावसायिक गतिविधियों को तवज्जो दे रहे हैं. यह गलत है. मंदिर की पवित्रता का ख्याल रखा जाना चाहिए. इससे पहले एनजीटी ने 13 नवंबर को तय किया था वैष्णो देवी में रोजाना सिर्फ 50 हजार श्रद्धालु ही दर्शन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-प्रदूषण के चलते वैष्णो देवी में अब रोज सबको नहीं मिलेंगे दर्शन

कार्य योजना के लिए कमिटी

एनजीटी ने पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव की अध्यक्षता में एक्सपर्ट्स की एक कमिटी गठित की है, जो सुविधाएं उपलब्ध कराने संबंधी कार्य योजना पेश करेगी. यह कमिटी जांच के बाद उचित मार्ग, गुफा के ईदगिर्द साइलेंस जोन घोषित करने, ताकि हिमस्खलन रोका जा सके और मंदिर के निकट सफाई रखने जैसे पहलुओं पर रिपोर्ट देगी. इको-फ्रेंडली टॉइलेट पर भी सुझाव देने को कहा गया है.

————————-

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta