Post Image

नालंदा का पावापुरी जलमंदिर जहाँ सबसे पहले लड्डू चढ़ाने को लगती है बोली

नालंदा का पावापुरी जलमंदिर जहाँ सबसे पहले लड्डू चढ़ाने को लगती है बोली

जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की निर्वाण भूमि पावापुरी जैन धर्मावलंबियों का आस्था का केंद्र है. यह नालंदा जिला मुख्यालय से करीब 11 किमी दूर है. यहां सालों भर देश-विदेश के श्रद्धालु आते रहते हैं. हर साल दीपावली के मौके पर भगवान महावीर की विशेष पूजा की जाती है. इसमें भाग लेने के लिए कई देशों के श्वेताम्बर व दिगंबर जैन श्रद्धालु आते हैं. कार्तिक अमावस्या की मध्य रात्रि में भगवान महावीर का निर्वाण हुआ था. इसी उपलक्ष्य में हर साल दीपोत्सव पर यहां जैन श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ती है. खास यह कि जलमंदिर (अग्नि संस्कार भूमि) में लड्डू चढ़ाने के लिए श्वेताम्बर व दिगंबर श्रद्धालुओं के बीच अलग-अलग बोली लगती है. दोनों संप्रदायों में अलग-अलग जो ज्यादा बोली लगाते हैं उन्हें सबसे पहले निर्वाण लड्डू चढ़ाने का मौका मिलता है.

एक किलो से लेकर 51 किलो का चढ़ता है लड्डू : भगवान महावीर के निर्वाण दिवस के दिन लड्डू चढ़ाने की परंपरा है. यहां एक किलो से लेकर 51 किलो (सवा मन) तक लड्डू चढ़ाए जाते हैं. इसके लिए खास तौर पर कारीगर बिहारशरीफ के साथ ही अन्य शहरों से पहुंचते हैं. जैन श्वेताम्बर और दिगंबर प्रबंधन की देखरेख में लड्डू का निर्माण किया जाता है. लड्डू बनाने में शुद्ध घी का इस्तेमाल किया जाता है . जैन श्रद्धालु लड्डू को अपने माथे पर लेकर निर्वाण स्थली से लेकर अंतिम संस्कार भूमि जहां पर प्रसिद्ध जलमंदिर बना हुआ है वहां तक जाते हैं और उसे अर्पित करते हैं.

यह भी पढ़ें- जैन मुनि संत तरुण सागर महाराज का फर्जी बाबाओं के खिलाफ हमला

16 रुपये मन लगती है घी की बोली : भले ही जीएसटी के कारण घी महंगा हो चुका है, लेकिन पावापुरी में भगवान महावीर की आरती के लिए 16 रुपये प्रति मन घी की बोली अब भी लगती है. एक मन में चालीस किलो होते हैं तो इसे इस प्रकार समझ सकते हैं कि 16 रुपये में चालीस किलोग्राम यानी 40 पैसे प्रति किलो. जैन परंपरा में अभी भी इसका पालन किया जा रहा है. भगवान महावीर के निर्वाणोत्सव पर देश और विदेश के जैन धर्मावलंबियों की दिली इच्छा होती है कि वे भगवान महावीर के मंगल दिवस और आरती पर घी की ज्यादा से ज्यादा बोली लगाएं और पुण्य पाएं. इस कारण यहां घी की बोली लगाने के लिए प्रतिस्पर्धा होती है और उसी प्रतिस्पर्धा में सैकड़ों मन घी की बोली लगायी जाती है. बोली की राशि जैन प्रबंधनों को सौंपा जाता है.

दिवाली की रात में हिलता है महावीर की चरण पादुका का छत्र : निर्वाण भूमि में जैन श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ यहां एक विशेष मान्यता के कारण जुटती है. मान्यता है कि भगवान महावीर की अंतिम संस्कार भूमि जलमंदिर, जहां पर अभी भगवान की चरण पादुका उनके दो शिष्यों गौतम स्वामी और सुधर्मा स्वामी के साथ अवस्थित है वहां भगवान महावीर की चरण पादुका का छत्र दिवाली की मध्य रात्रि को हिलता-डुलता है और इस दृश्य को जो भी जैन श्रद्धालु देखते हैं उनका जीवन धन्य हो जाता है. इस दृश्य को ही देखने के लिए हजारों श्रद्धालु यहां रात भर टकटकी लगाये रहते हैं.

पिछले साल श्वेताम्बर में 3.16 तो दिगंबर में 2.11 लाख की लगी थी बोली : पिछले बार निर्वाण दिवस के मौके पर निर्वाण लड्डू चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं में खूब प्रतिस्पद्धर देखी गयी . दिगम्बर मंदिर में शंकर नगर नई दिल्ली के संजय जैन ने 2 लाख 11 हजार की बोली लगाई थी. वहीं श्वेताम्बर में 3 लाख 61 हजार की बोली लगाकर कोलकाता के भक्त ने लड्डू चढ़ाया . दिगम्बर में दूसरी बोली टीकम गढ़ मध्य प्रदेश के मनोज कुमार जैन 1 लाख 31 हजार और तीसरी बोली 61 हजार कटक के शंभू अग्रवाल ने लगायी थी.

यह भी पढ़ें-जैन दिगंबर मुनि नग्न क्यूँ रहते हैं? Why don’t Digambar monks wear clothes?

क्यों खास है जलमंदिर :  

जलमंदिर भगवान महावीर की निर्वाण स्थली है. 84 बीघे के तालाब के बीच सफेद संगमरमर का मंदिर ताजमहल की तरह दिखाई देता है. मंदिर में भगवान महावीर और उनके दो शिष्यों की चरण पादुका रखी हुई है. पूरे विश्व में रह रहे जैनियों के लिए यह तीर्थ मक्का के समान है.

——————————–

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta