Post Image

असम में मुस्लिम बना रहे हैं सबसे ऊंची दुर्गा प्रतिमा

असम में मुस्लिम बना रहे हैं सबसे ऊंची दुर्गा प्रतिमा

असम के गुवाहाटी में बांस से बनने वाली सौ फुट ऊंची दुर्गा की प्रतिमा दुनिया में अपने किस्म की सबसे ऊंची प्रतिमा के तौर पर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होगी. विष्णुपुर दुर्गा पूजा समिति के लिए कला निदेशक नुरुद्दीन अहमद की देखरेख में बीते एक अगस्त से ही 40 मजदूर दिन-रात इस पर काम कर रहे हैं.

इससे पूर्व 2015 में कोलकाता में फाइबर से बनी 83 फुट की एक प्रतिमा ने ऊंचाई का रिकॉर्ड बनाया था. नुरुद्दीन अहमद 1975से इस काम में जुड़े हुए हैं. वे बताते हैं की अक्सर लोग उनसे पूछते हैं कि मुसलमान होने के बावजूद वे हिंदू देवताओं की ऐसी प्रतिमा क्यों बनाते हैं. इस पर उनका जवाब होता है कि कलाकार का कोई धर्म नहीं होता. मानवता की सेवा करना ही उसकी ड्यूटी है.

यह भी पढ़ें – नवरात्र में कौन से मंत्रों का करें जाप ?

क्या खासियत है इस प्रतिमा में

नुरुद्दीन अहमद ने बताया कि इस प्रतिमा को बनाने में पांच हजार बांसों का इस्तेमाल किया गया है. इस परियोजना के सुपरवाइजर दीप अहमद बताते हैं कि पहले इस प्रतिमा की ऊंचाई 110 फुट रखने का विचार था. लेकिन इस बीच 17 सितंबर को आए एक भयावह तूफान की वजह से ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा. उसके बाद बचे-खुचे समय में दोबारा इसे तैयार करना एक बड़ी चुनौती थी. लेकिन सबके सहयोग से यह काम लगभग 70 फीसदी पूरा हो चुका है. अहमद बताते हैं कि इस प्रतिमा की खास बात यह है कि सब कुछ बांस से ही बनाया गया है. इसमें किसी धातु या प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें – नवरात्रि में हर दिन होता है अलग उम्र की कन्या पूजन, क्या है इसका महत्त्व 

——————-

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta