Post Image

अर्ध कुम्भ 2019: समाचार बुलेटिन (15 जनवरी, 2019)

चीन और पाकिस्तान में कुम्भ का ऑनलाइन क्रेज

प्रयागराज, 16 जनवरी; प्रयागराज में चल रहे कुम्भ का क्रेज अभी तक सिर्फ भारत में दिख रहा था लेकिन इस बार पडोसी देशों में भी लोग कुम्भ का आनंद ले रहे हैं. पड़ोसी देशों के लोग इंटरनेट के जरिए कुंभ में शिरकत कर रहे हैं. चीन और पाकिस्तान में कई प्रांतों के लोग कुंभ के शुरू होते ही कुंभ के बारे में जानकारी जुटाते रहे. कुंभ को लेकर दोनों देशों के लोगों में काफी दिलचस्पी देखी गई.गूगल ट्रेंड की मानें तो सात समंदर पार भी तीर्थराज प्रयाग की महिमा और कुंभ की चर्चा हो रही है. मकर संक्रांति पर मंगलवार को कुंभ के पहले शाही स्नान की बात करें तो दोपहर बाद तीन बजे से शाम साढ़े सात बजे के बीच पाकिस्तान के सिन्ध, पंजाब, इस्लामाबाद, खैबर पख्तूनख्वा में लोग कुंभ की जानकारी को लेकर काफी उत्सुक थे. उन्होंने की वर्ड के जरिये जानकारी हासिल की. सिन्ध में तो उत्सुकता का स्तर सौ फीसद और पंजाब (पाकिस्‍तान) में 93 फीसद तक रहा. वहीं चीन के शंघाई और गुआंगझांग क्षेत्र में भी लोग कुंभ की जानकारी जुटाते रहे. शंघाई में भी उत्सुकता का स्तर सौ फीसद तक था. बीजिंग में भी लोग कुंभ मेले के बारे में जानकारी लेते रहे. संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, मलेशिया, आयरलैंड, नीदरलैंड, कनाडा, आस्ट्रेलिया, अमेरिका, ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, फ्रांस, इटली, ब्राजील में भी महाकुंभ मेला, कुंभ के चार स्थान, ड्यरेशन आफ कुंभ (कुंभ की अवधि) आदि की वर्ड से कुंभ के बारे में जानकारी हासिल की गई.

======================================

कुंभ मेले में बनाया गया खास बैंक

प्रयागराज, 16 जनवरी; कुम्भ के मेले में इस बार प्रशासन ने एक बैंक की स्थापना की. जिसमें देश विदेश से आये हुए श्रद्धालुओ को फंड से किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए उनकी मदद भी कर रहे हैं. बैंक में खासतौर पर विदेशी पर्यटकों के लिए विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में बदलने की व्यवस्था की गई है तो वहीं इस कुंभ की भीड़ में अगर किसी का एटीएम और पैसा कहीं गिर जाता है तो उसके लिए वह बैंक में आकर अपना बैंक खाता बता कर अपना फंड बैंक से प्राप्त कर सकता है.

==================================

कुंभ मेले में जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन

नयी दिल्ली, 16 जनवरी; कुंभ मेले में जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बुधवार से आनंद विहार और प्रयागराज के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू हो गयी है. यह ट्रेन अब छह मार्च तक 24 फेरे लगाएगी. हालांकि इस कुंभ स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज गाजियाबाद में नहीं रहेगा. ऐसे में गाजियाबाद, नोएडा और आसपास के लोगों को आनंद विहार स्टेशन से इस ट्रेन में सवार होना पड़ेगा. बुधवार को आनंद विहार से यह कुंभ स्पेशल ट्रेन (04118) पहली बार रवाना हुयी. इससे पहले मंगलवार को प्रयागराज से कुंभ स्पेशल (04117) पहली बार सफर शुरू किया है.  आनंद विहार स्टेशन से यह ट्रेन सुबह 7:50 बजे रवाना हुयी  और उसी दिन शाम 17:20 बजे प्रयागराज पहुंची. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक आनंद विहार से यह ट्रेन 16, 17, 22, 23 जनवरी, 5, 6, 11,12, 20, 21, फरवरी और 5 व 6 मार्च को रवाना होगी. आनंद विहार से रवाना होकर यह ट्रेन अलीगढ़, कानपुर और फतेहपुर में स्टॉप लेगी. सफर की अवधि कम रखने के लिए यूपी का महत्वपूर्ण स्टेशन होने के बावजूद गाजियाबाद में इसका स्टॉपेज नहीं दिया गया है.

===========================================

कुम्भ में अयोध्या के राम मंदिर के लिए रोज़ 33 हज़ार दीयों का प्रज्ज्वलन

प्रयागराज, 16 जनवरी; प्रयागराज में कुंभ मेले में जहाँ एक ओर साधू सन्यासी संगम में डुबकी लगाकर ईश साधना में लीं हो रहे हैं वहीँ दूसरी ओर साधुओं का एक समूह अयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद क्षेत्र में भव्य राम मंदिर के जल्द से जल्द निर्माण के लिए रोजाना 33 हजार दीए जला रहा है. साधुओं का कहना है कि वे इस महीने 11 लाख दीए जलाएंगे और राम मंदिर के तत्काल निर्माण के लिए प्रार्थना करेंगे. इन लोगों का विश्वास है कि चार मार्च को कुंभ मेले की समाप्ति के बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

आपको बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट में  रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी. सुप्रीम कोर्ट की पीठ अयोध्या विवाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट के 2010 के फैसले के खिलाफ दायर 13 अपीलों पर सुनवाई कर रहा है. हाईकोर्ट ने अपने फैसले में अयोध्या में 2.77 एकड़ के इस विवादित स्थल को इस विवाद के तीनों पक्षकार सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और  राम लला के बीच बांटने का आदेश दिया था.

==================================

 कुंभ मेला क्षेत्र में हुआ ओडीओपी प्रदर्शनी का उद्घाटन

प्रयागराज, 16 जनवरी; एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर एक में लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन आज सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निर्यात प्रोत्साहन, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने किया. संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधांशु त्रिवेदी ने बताया कि खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी विभिन्न जिलों के उत्पादों के स्टॉल, ओडीओपी वॉल, डिजिटल फोटो गैलरी का अवलोकन किया. उन्होंने बताया कि कुंभ मेला क्षेत्र में प्रतिदिन एक बैलून उड़ाया जाएगा, जो किसी एक जिले के उत्पाद पर होगा. प्रदर्शनी में डॉक्यूमेंट्री फिल्में दिखाई जाएंगी. वहीं, आत्मजीत इंस्टीट्यूट ऑफ डांस एंड आर्ट के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. प्रदर्शनी में प्रदेश के 75 जिलों के ओडीओपी के उत्पाद लगेंगे.

Post By Religion World