Post Image

जूना अखाड़ा की पेशवाई आज – भव्य और दिव्य नजारों की अद्भुत झांकी

जूना अखाड़ा की पेशवाई आज – भव्य और दिव्य नजारों की अद्भुत झांकी

प्रयागराज कुम्भ 2019 की सबसे विशाल और भव्य पेशवाई आज कुम्भ नगरी में निकलेगी। अखाड़ों में सबसे बडा और पुरानी जूना आज गाजेबाजे के साथ अपनी पेशवाई निकालेगी। इसके लिए बहुत तैयारियां की गई है। जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज इसके लिए प्रयागराज पहुंच गए हैं।

 शाही अंदाज में कुंभ नगरी में प्रवेश करेंगे। शाही अंदाज में कुंभ नगरी में प्रवेश करेंगे।

जूना अखाड़े की पेशवाई आज ( 25 दिसंबर, 2018 ) श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा की शाही पेशवाई कल सुबह 11:00 बजे सिद्ध बाबा मौज गिरि जूना अखाडा से प्रारंभ होकर सेक्टर नंबर 16 काली रोड पर पहुंचेगी। इसमें रथ, घोड़े, हाथी और सैकड़ों गाड़ियों होंगी। जूना अखाड़ा के संरक्षक महंत हरिगिरी महाराज भी इसमें शामिल होंगे।

LIVE REPORTING…(Aarav Bhardwaj, Prayagraj)

जूना अखाड़ा की पेशवाई में अखाड़े के आज कई महामंडलेश्वर बैंड बाजे और हाथी- घोड़ों के बीच रथ पर शाही अंदाज में कुंभ नगरी में प्रवेश करेंगे।

LIVE REPORTING…(Aarav Bhardwaj, Prayagraj)

अखाड़ा की पेशवाई में अखाड़े के आज कई महामंडलेश्वर बैंड बाजे और हाथी- घोड़ों के बीच रथ पर शाही अंदाज में कुंभ नगरी में प्रवेश करेंगे।

जूना अखाड़े की पेशवाई मौजगिरि आश्रम से यमुना बैंक रोड, नए यमुना ब्रिज, परेड मैदान और मेला प्रशासन कार्यालय के रास्ते मेला क्षेत्र में प्रवेश करेगी। यहां से अखाड़े के सेक्टर 16 में बने प्लाट में प्रवेश होगा। अखाड़े की पेशवाई में 300 से अधिक वाहनों का काफिला होगा।

Copyright @religionworld

Post By Religion World