Post Image

Kumbh 2019 के नाम कौन से तीन गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ?

प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने लगायी गिनीज विश्व रिकार्ड की हैट्रिक

  • शटल बसों तथा हस्तलिपि चित्रकारी के बाद अब सफाई-व्यवस्था में भी गिनीज विश्व रिकार्ड
  • मा. स्वास्थ्य मंत्री, एडीजी, मेलाधिकारी, डीआईजी के साथ हजारों की संख्या में सफाई कर्मियों ने चलायी झाडू
  • विश्व में प्रथम बार मेला के पांच अलग क्षेत्रों में दस हजार से अधिक की संख्या में सफाईकर्मियों ने 3 मिनट में एक साथ झाडू लगाकर स्थापित किया नया कीर्तिमान

कुम्भ/प्रयागराज/02 मार्च 2019/कुम्भ मेला में की गयी विश्व स्तरीय व्यवस्थाओं को दुनिया के समक्ष रखकर उसे प्रदर्शित करन की श्रृंखला में हैट्रिक कायम हुयी है। लगातार 3 रिकार्ड गिनीज बुक में कुम्भ प्रयागराज के नाम दर्ज हो गये हैं। जिसके क्रम में प्रयागराज मेला प्राधिकरण के द्वारा शटल बसों, हस्तलिपि की चित्रकारी को विश्व पटल में प्रदर्शित करने के बाद कुम्भ मेला क्षेत्र का प्रमुख आकर्षण रही स्वच्छता व्यवस्था को भी गिनीज विश्व रिकार्ड में स्थान मिल गया है। इस तरह गिनीज विश्व रिकार्ड में प्रयागराज मेला प्राधिकरण के द्वारा गिनीज विश्व रिकार्ड की हैट्रिक लगा दी गयी है।

सफाई कर्मियों को गिनीज विश्व रिकार्ड 

शटल बसों को गिनीज विश्व रिकार्ड 

 

हाथ की छपाई सी बनी पेंटिंग को गिनीज विश्व रिकार्ड 

Post By Religion World