Post Image

कुम्भ 2019: समाचार बुलेटिन: 26 जनवरी

कुम्भ नगरी भी रंगी  गणतंत्र के रंग म

प्रयागराज, 26 जनवरी; देश के 70वें गणतंत्र दिवस पर धर्म-अध्यात्म की नगरी प्रयाग में दिव्य और भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे. देश-दुनिया भर से आए श्रद्धालु इसके साक्षी बनेंगे. अखाड़ों से लेकर संतों के शिविरों और सरकारी कार्यालयों में देशभक्ति के तराने गूंजेंगे. अवकाश होने के चलते शहर की भीड़ भी संगम पर उमड़ने की उम्मीद है. इसको लेकर पुलिस और प्रशासन ने भी तैयारियां कीं हैं.

लोकतंत्र का यह पर्व कुंभ मेला क्षेत्र में भी भव्यता से मनाया जाएगा. सेक्टर 16 स्थित सभी 13 अखाड़ों में तिरंगा फहराया जाएगा. राष्ट्र के सम्मान में नगा संन्यासियों की परेड होगी और वे अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन भी करेंगे. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने बताया कि शनिवार को झंडारोहण के बाद सुबह नौ बजे शस्त्र प्रदर्शन होगा. अखाड़ों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे. बड़े संतों के शिविरों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी.

=============================================================

कुम्भ में 29 जनवरी को होगी योगी कैबिनेट की बैठक

प्रयागराज, 26 जनवरी;  प्रयागराज कुम्भ में होने वाली यूपी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 29 जनवरी को होगी. यह जानकारी यूपी सरकार के सूचना एवं जनंसपर्क विभाग ने ट्वीट करके दी है. बैठक को लेकर पिछली कैबिनेट में चर्चा हुई थी, लेकिन तारीख तय करने का अधिकार मुख्यमंत्री को दे दिया गया था. खास बात यह है कि इस ऐतिहासिक कैबिनेट बैठक के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पूरा मंत्रिमंडल गंगा-यमुना के पवित्र संगम में डुबकी लगाएगा. साथ ही मंत्रिमंडल के सभी सदस्य 450 साल के बाद खोले गए अक्षयवट और पवित्र सरस्वती कूप के दर्शन करेंगे. उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि कैबिनेट का एजेंडा क्या हो, इसका फैसला भी मुख्यमंत्री पर छोड़ दिया गया है.

कैबिनेट बैठक 29 जनवरी को होने की जानकारी मंत्रियों को देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बैठक के लिए उचित स्थान चयन के लिए इलाहाबाद के डीएम सुहास एल.वाई और मेलाधिकारी विजय किरन आनंद  को निर्देश दिए गए हैं. लेकिन यह माना जा रहा है कि कैबिनेट बैठक कुंभ मेला क्षेत्र में टेंट सिटी में ही होगी.

Post By Religion World