Post Image

कैसा रहेगा आपके लिए जुलाई 2019 माह का राशिफल

कैसा रहेगा आपके लिए जुलाई 2019 माह का राशिफल

जुलाई माह का राशिफल आप सबके लिए कैसा रहेगा. आइये जानते हैं इस माह के राशिफल से-

मेष ( च, चू, चे, ला, ली,  लू, ले, लो, अ ):- 

नए संबंधों के सहयोग से आर्थिक कठिनाइयां दूर होंगी. विभागीय परिवर्तन से थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. प्रणय संबंधों में मन केन्द्रित. अपने अन्दर धैर्य व वाणी में मधुरता लाएं.

शुभ रंग : लाल 

शुभ अंक : 1

आपके लिए उपाय–  कौवों को मीठी पूड़ी खिलाएं।

वृषभ  ( ई, उ, ए, ऐ, ओ, व, वा, वो, वे, वौ, वं ):-

किसी नई दिशा में पूंजी निवेश का विचार बनेगा. कुछ पारंपरिक दायित्वों की पूर्ति हेतु मन केंद्रित होगा. ईश्वरीय  सत्ता पर निर्भर मन सुख की अनुभूति करेगा. आकस्मिक यात्राएं लाभकारी हो सकती है.

शुभ रंग : भूरा

शुभ अंक : 5

आपके लिए उपाय–  बंगाली मिठाई खाएं और दूसरों को खिलाएं.

 

मिथुन ( क, का,की, कू, के, को, कौ, छ, ह, हा, छा ):- 

अपने व्यवहार कुशलता द्वारा नये संबंध बनाने में सक्षम होंगे. रोजगार क्षेत्र में मिल रहे अवसरों का लाभ उठायें. महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही न बरतें. मन को अच्छे कार्य की ओर केंद्रित कर समय का उपयोग करें.

शुभ रंग : स्लेटी

शुभ अंक : 8

आपके लिए उपाय – किसी गमले की थोड़ी सी मिट्टी सिर पर लगाएं।

कर्क ( हि, हू, हे, हो, डा, डी, डू, ड, डे, डो ):- 

पुरानी घटनाओं के स्मरण से मन ओतप्रोत होगा. संतान संबंधी दायित्वों के प्रति मन चिंतित होगा. भविष्य संबंधी नकारात्मक विचार उत्साह में कमी आएगी. विद्यार्थियों के लिए ग्रह अनुकूल रहेंगे.

शुभ रंग : मैरुन

शुभ अंक : 4

आपके लिए उपाय- माता, बहन या किसी फ्रेंड को दूध, चाय या कॉफी पिलाएं.

सिंह ( म, मा, मी, मू, मे, मो, मौ, मं, ट, टा, टी, टू ):- 

सगे-संबंधियों के बीच आपका मन भावनात्मक रूप से केंद्रित होगा. रोजगार में लाभकारी स्थिति मन को प्रसन्न रखेगी. धार्मिक कार्यों की ओर मन केंद्रित होगा. नये कार्यों में संलग्नता से लाभ संभव. आलस्य त्यागें.

शुभ रंग : गुलाबी

शुभ अंक : 3

आपके लिए उपाय – घर से कुछ गेहूं के दाने लेकर निकलें.

कन्या ( पा, प, पु, पं, प, पे, पो, पौ, टो ):- 

नये कार्यों के क्रियान्वयन हेतु प्रयत्न तीव्र होगा. सुंदर अभिलाषाएं मन में प्रसन्नता लाएंगी. किसी नयी दिशा में सकारात्मक सोच से सफलता के आसार बनेंगे. प्रणय संबंधों में मधुरता बढ़ेगी.

शुभ रंग : भूरा

शुभ अंक : 8

आपके लिए उपाय-  गणेश जी को दूर्वा और गुड़ चढ़ाएं।

तुला ( र, रा, री, रु, रे, रो, रं, ता, त, तू, ते, तो, ती ):- 

रोजगार के क्षेत्र में हर संघर्ष पर विजय आने वाली बड़ी सफलता का आगाज कर रहा है. असमाजिक तत्वों से दूरी बनाएं. भावना प्रधान मन जल्द ही दूसरों से प्रभावित हो जाता है.

शुभ रंग : मैरुन

शुभ अंक : 7

आपके लिए उपाय- पेट पर 1 बूंद देशी घी लगाएं।

 

वृश्चिक ( न, ना, नी, नु, ने, नो, नै, नं, या, यी, यू, य ):- 

कार्यक्षेत्र में अवराधों से मन हारा सा महसूस करेगा. आपका महत्वाकांक्षी मन वर्तमान आए की स्थिति को लेकर चिंतित होगा.

शुभ रंग : बैंगनी 

शुभ अंक : 4

आपके लिए उपाय- खाने में सब्जी में से 1 चम्मच में तेल निकाल कर बाहर फेंक दें।

 

धनु ( ये, यो, ध, धा, धी, धू, धे, फ, भा, भी, भू, भे ):- 

नकारात्मक चिंताओं का त्याग करें. महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां अपनी पूर्ति हेतु मन पर दबाव बनायेंगी. आवेश में किये गये कार्य से कष्ट संभव. प्रियजनों का सन्निध्य व स्नेह प्राप्त होगा. रोजगार में व्यस्तता रहेगी.

शुभ रंग : खाकी

शुभ अंक : 2

आपके लिए उपाय- किसी मंदिर में पीला नैपकिन या कपड़ा दान दें।

 

मकर ( भो, ज, जा, जी, जे, जो, जै, जं, ख, खी, खू, खो, ग, गा,गी):- 

आर्थिक क्षेत्र में आय के नये साधन सुलभ होंगे. कार्यों के अत्याधिक बोझ से मन बोझिल होगा. पारिवारिक तनाव का असर अपने स्वास्थ पर न पड़ने दें. कार्यक्षेत्र में मन नई प्रगति के लिए प्रयास करेगा.

शुभ रंग : लाल

शुभ अंक : 1

आपके लिए उपाय- किसी भी तरह का नशा न करें।

कुम्भ ( गु, गे, गो, स, सा, सी, सु, से, सं, सो, सौ, द, दा ):- 

सामान्य दिनचर्या के साथ उत्साहीनता की अनुभूति करेंगे. नैतिक दायित्वों के प्रति लापरवाही न करें. किसी सगे-संबंधी अथवा कुछ की अस्वस्थ्यता से परेशान होंगे. जीवनसाथी से मधुरता बनाये रखें.

शुभ रंग : नारंगी

शुभ अंक : 7

आपके लिए उपाय- चंदन का तिलक लगाएं।

 

मीन ( दि, दू, झं, थ, था, दे, दो, चा, ची ):- 

सामाजिक गतिविधियों में आपकी क्रियाशीलता बढ़ेगी. अच्छी भावनात्मक अभिव्यक्ति से संबंधों की मधुरता बढ़ेगी. सामाजिक संबंधों में संतुलित व्यवहार आपकी गरिमा में वृद्धि करेगा.

शुभ रंग : भूरा

शुभ अंक : 8

आपके लिए उपाय-1 सिक्का किसी भी मंदिर के बाहर बैठे गरीब को दें।

 

 ज्योतिष गणना-  ज्योतिषाचार्य पंडित विशाल दयानंद शास्त्री

Post By Religion World