Post Image

जैन धर्म के क्षमापना पर्व को राष्ट्रीय क्षमापना दिवस के रुप में मनाना चाहिए

जैन धर्म के क्षमापना पर्व को राष्ट्रीय क्षमापना दिवस के रुप में मनाना चाहिए

 जैन धर्म के मान्यतानुसार प्रतिवर्ष भाद्रपाद माह में एक दिन साल भर में हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगते है। चाहे वो बडा हो या छोटा, गरीब हो या अमीर, गुरु हो या शिष्य हर कोई एक दूसरों से साल भर में हुई गलतियों के लिए क्षमायाचना करते है। जिससे आपसी कटुता खत्म होकर प्यार और सौहार्द बढता है। मन की कटुता खत्म होती है।

आज के इस स्पर्धा के दौर में हर किसी से जाने अन्जाने में कोई ना कोई भूल होती है। अगर हम साल में एक दिन इन गलतियों के लिए माफी मांग ले तो पूरे देश में लोगों के बीच प्यार बढाने में सहाय्य होगा। हम अगर दूसरे देशों से मिली संस्कृति के व्हँलेंटाईन डे, मदर डे, फादर डे मना सकते है तो हमारी संस्कृति के नुसार होनेवाले त्यौहारों को राष्ट्रीय स्वरुप देकर क्यों ना मनाये…

अगर भारत सरकार इसे राष्ट्रीय क्षमापना दिवस के रुप में घोषित करे तो यह दिन पूरे देशवासियों के लिए खास दिन होगा।

हस्ताक्षर इस लिंक पर जाकर करें – जैन धर्म के क्षमापना पर्व को राष्ट्रीय क्षमापना दिवस 

पारस जैन नासिक

This petition will be delivered to: भारत सरकार


रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta