Post Image

‘जाग मछन्दर गोरख आया’ पुस्तक का विमोचन

‘जाग मछन्दर गोरख आया’ पुस्तक का विमोचन

ग़ाज़ियाबाद के दूधेश्वर नाथ मठ मन्दिर के सभागार में आज शाम हुआ ‘जाग मछन्दर गोरख आया’ का विमोचन। वरिष्ठ कवि श्री इन्द्र प्रसाद अकेला की काव्यकृति है यह। पंचदशनाम ज़ूना अखाड़ा के अन्तरराष्ट्रीय महामन्त्री श्री महंत नारायण गिरि जी साथ रहे।

यह ग्रन्थ गोरक्षनाथ पीठ गोरखपुर को समर्पित है। हमारे आग्रह पर पीठाधीश्वर श्री योगी आदित्यनाथ जी ने काव्यकृति को अपनी शुभकामनाएँ भेजीं। उन्होंने नाथ सम्प्रदाय अजमेर के प्रतिनिधि श्री महंत पारसनाथ जी को कार्यक्रम में भेजा।

पुस्तक विमोचन समारोह में भारत की जानी-मानी साहित्यिक प्रतिभाएँ मौजूद रहीं। बतौर मुख्य अतिथि विश्व जागृति मिशन के निदेशक पंडित राम महेश मिश्र ने इन्द्र-राम-सहयात्रा पर प्रकाश डालते हुए परमार्थ निकेतन ऋषिकेश से प्रकाशित उनकी काव्यकृति ‘गंगा माँ की पुकार’ की भी चर्चा की।

श्री मिश्र ने मिशन प्रमुख एवं भारत के जाने-माने अध्यात्मवेत्ता आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज का सन्देश भी इस अवसर पर दिया और कहा कि परिवर्तन के इन महान क्षणों में कवि एवं साहित्यकार समुदाय से देश को बड़ी अपेक्षाएँ हैं।

Post By Religion World