Post Image

वाराणसी से अंतर्राष्ट्रीय कीर्तन शोभायात्रा पटना रवाना

वाराणसी से अंतर्राष्ट्रीय कीर्तन शोभायात्रा पटना रवाना

वाराणसी, 25 अगस्त; गुरुनानक देव के जन्‍म स्‍थान पाकिस्‍तान के ननकाना साहिब से चलकर वाराणसी पहुँचने के बाद अंतरराष्‍ट्रीय कीर्तन शोभायात्रा शनिवार को पटना रवाना हुई।

गुरुनानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व के तहत ननकाना साहिब से एक अगस्‍त को चली शोभायात्रा के शुक्रवार रात वाराणसी पहुंचने पर पुष्‍पवर्षा कर भव्‍य स्‍वागत किया गया। शोभायात्रा के गुरुबाग स्थित गुरुद्वारा पहुंचने तक हजारों लोग गुरुग्रंथ साहिब की पालकी और गुरुनानक देव जी की खड़ाऊं को मत्‍था टेक और पवित्र वस्‍तुओं के  दर्शन किये।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के मुख्‍य ग्रंथी सुखदेव सिंह के मुताबिक, रात्रि विश्राम के बाद शनिवार सुबह कीर्तन यात्रा चंदौली होते हुए पटना स्थित हरमिंदर साहिब के लिए रवाना हुई। इससे पहले कीर्तन यात्रा के साथ आए पंच प्‍यारे और अन्‍य लोगों को सरोपा भेंटकर सम्‍मानित किया गया।

Post By Shweta