Post Image

अमन-एकता हरियाली यात्रा का शुभारम्भ

अमनएकता हरियाली यात्रा का शुभारम्भ

ऋषिकेश, 25 अगस्त। अमन-एकता हरियाली यात्रा का शुभारम्भ करने के पश्चात परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज और मौलाना महमूद असअद मदनी जी महासचिव, जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने पंतजलि योगपीठ के बालकृष्ण जी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की कुशल की कामना की।


आचार्य बालकृष्ण जी ने अमन-एकता हरियाली यात्रा की सफलता के लिये साधुवाद देते हुये कहा कि मैं बिल्कुल स्वस्थ हूँ और अब मैं सेवा करने के लिये तत्पर हूँ। देश में अमन, शान्ति और एकता के लिये इस प्रकार के कार्यक्रमों की जरूरत है। आचार्य जी ने कहा कि पंतजलि योगपीठ की ओर 50 हजार नीम के पौधे भेंट किये जायेंगे। उन्होने कहा कि मन तो मेरा भी इस यात्रा में सहभाग करने का है।


स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि अमन-एकता हरियाली यात्रा पेड़ लगाने के साथ पेड़ दान की यात्रा भी शुरूआत हो गयी।
देश में अमन-एकता और चमन बनाने हेतु जोरदार आहवान करते हुये अमन-एकता यात्रा आगे बढ़ी। अमन-एकता यात्रा का प्रथम पौधा भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में दूसरा पौधा पूर्व वित्तमंत्री श्री अरूण जेटली की स्मृति में तथा तीसरा पौधा  श्रीमती सुषमा स्वराज जी के याद में रोपित किया गया।


स्वामी जी महाराज ने कहा कि इन तीनों शक्तियों ने अपने लिये नहीं बल्कि पूरा जीवन देश के लिये जिया और अपनी पूरी शक्ति को राष्ट्र के लिये समर्पित किया।

ज्वालापुर में वृक्षारोपण के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल जी, महानिर्वाणी अखाड़े के मंहत श्री रविन्द्र पुरी जी महाराज एवं अनेक इमान, मौलानाओं, सुश्री गंगा नन्दिनी, डेविड, इवा, कमला, जहान्वी और परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों और हजारों की संख्या में आये लोगों ने मिलकर वृक्षारोपण किया।

Post By Shweta