Post Image

हरिद्वार कुम्भ में आध्यात्मिक रंगों के साथ स्वच्छता के रंग भी नजर आयेंगे

हरिद्वार कुम्भ को दिव्य, भव्य, सर्वोत्तम, यादगार, ऐतिहासिक और प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु हुई विस्तृत चर्चा

  • हरिद्वार कुम्भ के दिव्य आयोजन हेतुु स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, शहरी विकास मंत्री श्री मदन कौशिक जी, डीजीपी लाॅ एंड आर्डर श्री अशोक कुमार जी, कुम्भ मेला अधिकारी, हरिद्वार श्री दीपक रावत जी, डीएम श्री दीपेन्द्र चैधरी जी, आईजी श्री संजय गुंज्याल जी, एसएसपी श्री जन्मेजय खण्डूरी जी, नगर आयुक्त राणा जी, उपनगर आयुक्त नुपूर वर्मा जीएवं अन्य उच्चाधिकारियों की हुई भेंटवार्ता
  • हरिद्वार कुम्भ में किया जायेंगा विश्वस्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन
  • प्रातःकाल योग, ध्यान, सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों के साथ पूरे मेला क्षेत्र में पपेट शो के माध्यम से पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति श्रद्धालुओं को जागृत किया जायेंगा
  • हरिद्वार कुम्भ में आध्यात्मिक रंगों के साथ स्वच्छता के रंग भी नजर आयेंगे – स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश, 16 जुलाई। हरिद्वार कुम्भ के दिव्य आयोजन हेतुु परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, शहरी विकास मंत्री श्री मदन कौशिक जी, डीजीपी लाॅ एंड आर्डर श्री अशोक कुमार जी, कुम्भ मेला अधिकारी, हरिद्वार श्री दीपक रावत जी, डीएम श्री दीपेन्द्र चैधरी जी, आई जी श्री संजय गुंज्याल जी, एसएसपी श्री जन्मेजय खण्डूरी जी, नगर आयुक्त राणा जी, उपनगर आयुक्त नुपूर वर्मा जी एवं अन्य सम्बंधित उच्चाधिकारियों की आज हरिद्वार में भेंटवार्ता हुई।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि हरिद्वार कुम्भ को दिव्य, भव्य, यादगार, ऐतिहासिक और प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु मिलकर कार्य करेंगे।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने बताया कि हरिद्वार कुम्भ में आध्यात्मिक रंगों के साथ स्वच्छता के रंग भी नजर आयेंगे। वास्तव में यह कुम्भ अद्भुत और अविस्मर्णीय होगा। स्वामी जी ने कहा कि कुम्भ एक अवसर है भारतीय संस्कृति से दुनिया को परिचित कराने का और विश्व से जुड़ने और जोड़ने का। साथ ही इस कुम्भ को पर्यावरण कुम्भ के रूप में मनाया जायेंगा। हमारी कोशिश होगी कि हरिद्वार कुम्भ को प्लास्टिक बाॅटल मुक्त, एकल उपयोग के प्लास्टिक से मुक्त, खुले में शौच से मुक्त, हरित और स्वच्छता से युक्त आयोजित किया जाये।

स्वामी जी महाराज ने बताया कि हमारे पास पी लो स्वच्छ पानी की मशीन, नवोदित एस टी पी प्लांट, बायो डाइजेस्टर, नालों के जल को स्वच्छ करने के लिये जियो टयूब तकनीक जैसे संयत्रों है जिनका उपयोग कर हम कुम्भ मेला का स्वच्छ, दिव्य और भव्य आयोजन कर सकते है।
विश्व हिन्दु परिषद् के वरिष्ठ माननीय श्री दिनेश जी ने हरिद्वार कुम्भ को दिव्य, भव्य और सर्वोत्तम बनाने के लिये अपने बहुमूल्य सुझाव दिये। उन्होने अनेक छोटी-बड़ी बातों और सावधानियों पर भी सभी का ध्यान आकर्षित किया।

हरिद्वार कुम्भ के सफल आयोजन हेतु अनेक विषयों पर महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी ताकि आने वाला कुम्भ अपने आप में एक अमिट छाप छोड़ सके तथा कई तरह के स्थायी निर्माण करने पर भी चर्चा की गयी जिससे बार-बार होने वाले खर्चो को बचाया जा सके।

Post By Religion World