Post Image

हनुमान जयंती: सिद्धि योग में प्रभु हनुमान का जन्मोत्सव

हनुमानजी का जन्म मंगलवार को ही हुआ था और इस बार मंगलवार को ही पूर्णिमा आ रही है. इसलिए यह दिन विशेष बन गया है. इस दिन 27 योगों में सर्वत्र सिद्धि प्रदान करने वाला सिद्धि योग भी बन रहा है. इसलिए हनुमानजी की पूजा विशेष फलदायी होगी. इस दिन मंगल-शनि का षडाष्टक योग भी बना हुआ है जिसके दुष्प्रभाव कम करने में हनुमानजी की पूजा विशेष प्रभावी रहेगी.



घर में करें पूजा

इस समय कोरोना महामारी के कारण कई राज्यों में मंदिर बंद हैं. जहां खुले हैं वहां भी मंदिरों में भीड़ लगाकर इकठ्ठा होना स्वयं के स्वास्थ्य की दृष्टि से ठीक नहीं है, इसलिए अपने घरों में रहते हुए ही हनुमान जन्मोत्सव का पूजन करें.

इसके लिए अपने घर में एक चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर उस पर हनुमानजी की मूर्ति या चित्र स्थापित करें.

पंचोपचार, दशोपचार या शोडषोपचार पूजन संपन्न करें.

हनुमान जी को हलवे का नैवद्य अर्पित करें.

हनुमान चालीसा या जो भी स्तोत्र-पाठ आदि आप करना चाहते हैं वह करें.

कर्पूर से आरती करें और प्रसाद ग्रहण करें.



सिद्धि योग और मंगलवार का शुभ संयोग

हनुमानजी का जन्म मंगलवार को ही हुआ था और इस बार मंगलवार को ही पूर्णिमा आ रही है. इसलिए यह दिन विशेष बन गया है. इस दिन 27 योगों में सर्वत्र सिद्धि प्रदान करने वाला सिद्धि योग भी बन रहा है. इसलिए हनुमानजी की पूजा विशेष फलदायी होगी. इस दिन मंगल-शनि का षडाष्टक योग भी बना हुआ है जिसके दुष्प्रभाव कम करने में हनुमानजी की पूजा विशेष प्रभावी रहेगी.

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta