Post Image

ब्रह्माकुमारीज ने शुरू किया सिरोही जिले का सबसे बड़ा कोविड सेन्टर

शुरू हुआ संभाग का सबसे बड़ा ब्रह्माकुमारीज का मानसरोवर कोविड सेन्टर

आबू रोड, 22 अप्रैल, निसं। सिरोही जिले में तेजी से बढ़ते करोना मरीजों की संख्या को देखते हुए उनके बेहतर इलाज के लिए संभाग का सबसे बड़ा ब्रह्माकुमारीज संस्थान का किवरली स्थित मानसरोवर आईसोलेशन सेन्टर के गुलशन बिल्डिंग में पुन: शुक्रवार यानि आज से प्रारम्भ हो गया। जिसमें आठ सौ बेड है फिलहाल पांच सौ बेड शुरू किये जायेंगे।

ब्रह्माकुमारीज संस्थान ने 500 बेड के साथ संभाग के सबसे बड़े मानसरोवर कोविड एवं आइसोलेशन केंद्र को पुनः जनसेवा में प्रशाषन को सुपुर्द कर दिया है। साथ ही मरीजो और स्टाफ के लिए जब तक कोविद का इलाज लेने के लिए लोग आएंगे उनके तीनो टाइम भोजन की भी व्यवस्था करता रहेगी। बेहतरीन सुविधा, हवादार बिल्डिंग और लोगों की दुआओ से जल्दी लोग ठीक होकर अपने जाएंगे। प्रशासन की ओर से दवाओं, चिकित्सको और ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाएगी।

covid center mount abu

प्रेम निवास तथा आत्म दर्शन में कारोना पाजिटिव की संख्या ज्यादा होने पर ब्रह्माकुमारीज ने की पहल

इससे पूर्व ब्रह्माकुमारीज संस्थान ने कुछ दिन पूर्व ही तलहटी स्थित प्रेम निवास तथा आत्म दर्शन भवन उपलब्ध कराया था। जिसमें करोना मरीजों का इलाज चल रहा था। 235 बेड वाले इन दोनो भवनों में इलाज चल रहा था। लेकिन संख्या ज्यादा होने के कारण ब्रह्माकुमारीज संस्थान ने पहल करते हुए किवरली स्थित मानसरोवर आईसोलसन केन्द्र को प्रशासन को मुहैय्या करायी है।

covid center mount abu

जिसमें अब करोना मरीजों को इलाज शुरू हो जायेगा। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद, माउण्ट आबू उपखण्ड अधिकारी अभिषेक सुराणा तथा आबू रोड तहसीलदार को इसकी जानकारी दी है। इस भवन में सभी सुविधायें उपलब्ध हैं।

covid center mount abu

फरवरी में करोना मरीजों से हुआ था मुक्त

पिछले वर्ष जब करोना की केस तेजी से बढऩे प्रारम्भ हुए थे। तब ब्रह्माकुमारीज संस्थान ने इसे करोना मरीजों के इलाज के लिए दिया था। जिसमें तकरीबन 11 महीने तक इसमें करोना मरीजों का इलाज चला और फरवरी में यह करोना मुक्त हो गया था। जिसका ब्रह्माकुमारीज संस्थान ने रंगरोगन कर योग साधना का कार्यक्रम प्रारम्भ कर दिया था। परन्तु दो महीने बाद ही करोना के केस तेजी से बढऩे के कारण ब्रह्माकुमारीज संस्थान ने इसे प्रशासन को दिया है।

covid center mount abu

99 प्रतिशत रहा था रिकवरी रेट

पिछले वर्ष करोना काल में यहॉं पर करोना मरीजोंं का रिकार्ड 99.2 प्रतिशत रिकवरी रहा।

covid center mount abu

मेडिटेशन और अध्यात्म का माहौल

इस मानसरोवर आईसोलेसन सेंन्टर में मेडिसीन के साथ मेडिटेशन और अध्यात्म के लिए भी प्रेरित किया जाता रहा है जिससे सकारात्मक माहौल के कारण मरीज जल्दी ठीक हो जाते हैं।

Source : Press Release

Post By Religion World