Post Image

पीएम नरेन्द्र मोदी राजयेागिनी दादी जानकी से होंगे रुबरु : “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का शुभारम्भ

पीएम नरेन्द्र मोदी राजयेागिनी दादी जानकी से होंगे रुबरु : “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का शुभारम्भ


भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 15 सितंबर को सुबह 9 बजे स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारम्भ करेंगें। इसी कड़ी में ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासक राजयोगिनी दादी जानकी से वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए बात करेंगे। इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा देशभर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के बारे में चर्चा करेंगे।

पीएम मोदी के वीडियो कान्फ्रेसिंग को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। ब्रह्माकुमारीज संस्था के शांतिवन में आयोजित हो रही वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की खास तैयारी के लिए भारत सरकार के उपसचिव महेश ठाकुर ने तैयारियों का पूरा जायजा लिया।

इसके साथ माउण्ट आबू उपखण्ड अधिकारी निशांत जैन, यूआईटी अध्यक्ष सुरेश कोठारी, तहसीलदार अनूप सिंह, ब्रह्माकुमारीज संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करुणा, विडियो लक्ष्मण सिंह, बीके भरत समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। मोदी के वीडियो कॉन्फ्रेस के बाद करीब एक हजार लोग स्वच्छता अभियान के लिए श्रमदान कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे।

[earth_inspire]

Post By Religion World