Post Image

घाना सरकार का फरमान, चर्च और मस्जिद में वॉट्सऐप से हो प्रार्थना और अज़ान

घाना सरकार का फरमान, चर्च और मस्जिद में वॉट्सऐप से हो प्रार्थना और अज़ान

अफ्रीकी देश घाना की सरकार ने मस्जिदों और गिरिजाघरों को लेकर अनोखा फरमान जारी किया है। घाना की सरकार ने मस्जिदों और चर्च में लाउडस्पीकर पर बैन लगाने का आदेश दिया है। ऐसे में लोगों को प्रार्थना के लिए बुलाने के एक नया तरीका खोज निकाला है। सरकार ने कहा है लाउडस्पीकर की जगह अजान के लिए सोशल नेटवर्किंग ऐप्लिकेशन वॉट्सऐप मैसेज का इस्तेमाल करें।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले बीते साल गायक सोनू निगम ने कहा था कि अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। तब उनके इस बयान पर काफी बवाल मचा था। लोगों का कहना था कि ये धार्मिक आजादी का मामला है, इसलिए इसमें किसी को दखल देने का हक नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अकसर पूजा स्थलों पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग होते हैं इस वजह से ट्रैफिक भी जाम हो जाता है। प्रशासन का कहना है कि ऐसी स्थिति में चर्च की घंटियां और मस्जिद से होने वाली अजान ध्वनि प्रदूषण को बढ़ाती है, जिससे आसपास रहनेवाले लोगों का जीना मुश्किल हो जाता है।

मुस्लिम कम्युनिटी ने किया विरोध

सरकार का आदेश आते ही घाना की मुस्लिम कम्युनिटी ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। इमाम शेख उसान अहमद ने कहा है कि अजान दिन में पांच बार होती है और वॉट्सऐप के जरिए मैसेज भेजना साउंड पॉल्युशन कंट्रोल कर सकता है। लेकिन फिर अजान के लिए इमाम को हर महीने सैलरी मिलना भी बंद हो जाएगी। क्योंकि सारे काम तो मैसेज के जरिए हो जाएंगे। सरकार को ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए।

 

Post By Shweta