Post Image

अयोध्या राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज,6 राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद

नयी दिल्ली, 9 नवम्बर; सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की संविधान पीठ शनिवार को अयोध्या विवाद पर अपना फैसला सुनाएगी। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ सुबह 10.30 पर फैसला सुना देगी। 6 अगस्त से 16 अक्टूबर तक 40 दिन तक हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों की दलीलें सुनने के बाद पीठ ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।

यह भी पढ़ें-बाबरी मस्जिद की गुम्बद पर मारी थी पहली कुदाल….फिर आखिर क्यों अपनाया इस्लाम धर्म?

फैसले के मद्देनजर अयोध्या में सुरक्षा बढ़ा दी गई और धारा 144 लागू कर दी गई है। राज्यों को भी अलर्ट भेजा गया है। उत्तर प्रदेश में 3 दिन तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे, लेकिन अयोध्या में रामलला के दर्शनों पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है।

  • मध्य प्रदेश में भी फैसले के मद्देनजर शनिवार को स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
  • कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और दिल्ली में भी शनिवार को स्कूल बंद रहेंगे
  • उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और मुजफ्फरनगर, राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग में शनिवार को इंटरनेट बंद, जैसलमेर में 30 नवंबर तक धारा 144 लागू
  • गोवा, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में धारा 144 लागू। बेंगलुरू में सुबह सात बजे से रात 12 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- “अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा। देशवासियों से मेरी अपील है कि हम सब की यह प्राथमिकता रहे कि ये फैसला भारत की शांति, एकता और सद्भावना की महान परंपरा को और बल दे।”

Post By Shweta