Post Image

जापान में धर्म प्रचार के लिए लिए जा रहा है रोबोट का सहारा

जापान में धर्म प्रचार के लिए लिए जा रहा है रोबोट का सहारा

नई दिल्ली, 25 अगस्त; धर्म के प्रति लोगों की दिलचस्पी को कम होता देख अब बौद्ध धर्म  के अनुयायी धर्म प्रचार करने के लिए रोबोट का सहारा ले रहे हैं. आधुनिक होने के साथ लोग अपने धर्म को भूलते जा रहे हैं. जापान में कम प्रजनन दर और बूढ़ी होती आबादी की वजह से इस तरह की मुशकलें देखने में आ रही हैं.

इसी के चलते अब इन रोबोट्स का सहारा लेकर लोगो को धर्म का सन्देश दिया जा रहा है. यह रोबोट अपने धड़, हाथ और सिर को मूव कर सकता है. इसे एक पेस्टी सिलिकॉन से कवर किया गया है, जो कि मानव स्किन की तरह लगती है. इस परेशानी से निपटने के लिए 400 साल पुराने क्योटो मंदिर ने जनता के साथ जुड़ने के लिए एक नई योजना शुरू की है, जो भविष्य की तकनीक के जरिए पुराने ज्ञान को दिखाता है.

मिन्दार”  नाम के रोबोट को यहां का एक पुजारी बनाया गया है, जो खुद बोलकर उपदेश देता हैं. इस रोबोट को एंड्रॉयड बेस्ड मशीन के डिजाइनरों ने बौद्ध शिक्षाओं में रुचि को प्रोत्साहित करने के लिए डिजाइन किया है. इसे बनाने में करीब 10 लाख डॉलर खर्च किए गए हैं. इस कदम से मंदिर को उम्मीद  है कि ये युवाओं को मंदिर की और खींच कर लाएगा.

Post By Shweta