श्रीमद भागवत की पवन कथा का द्वितीय दिवस आज

श्रीमद भागवत की पवन कथा का द्वितीय दिवस आज

जमशेदपुर, 23 मई; जमशेदपुर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में सोमवार को प्रथम दिवस की कथा आनंद से सम्पन्न हुई. गौ भक्त संजीव कृष्ण ठाकुर जी ने महात्म्य की कथा का श्रवण भक्तों को कराया. आज द्वितीय दिवस कुंती चरित्र की पावन कथा होगी. इसका सीधा प्रसारण आस्था चैनल पर दोपहर ३ बजे से सायं ६.२० तक होगा.

Post By Religion World